Siddharth Ray Birth Anniversary: सिद्धार्थ रे बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर थे. सिद्धार्थ ने कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि एक्टर ने इस दुनिया को जल्दी अलविदा कह दिया. उनका जन्म 19 जुलाई 1963 को मुंबई में हुआ था. लेकिन अब एक्टर हमारे बीच नहीं है. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है.


'वंश' फिल्म से किया था डेब्यू


सिद्धार्थ रे ने अपने फिल्मी करियर का आगाज फिल्म 'वंश' से किया था. यह फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. लेकिन आपको बता दें कि सिद्धार्थ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने 1977 की फिल्म 'छानी' और 1980 की फिल्म  'थोड़ी सी बेवफाई' में काम किया था.


'बाजीगर' से मिली असली पहचान




लीड एक्टर के रुप में फिल्म 'वंश' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ को असली और खास पहचान सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' से मिली थी. साल 1993 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म में सिद्धार्थ शाहरुख पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने बाजीगर में इंस्पेक्टर करण सक्सेना का किरदार निभाया था.


शांति प्रिया से की थी शादी


सिद्धार्थ रे ने 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रही शांति प्रिया से शादी की थी. गौरतलब है कि शांति प्रिया ने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ लीड रोल में एक्टर अक्षय कुमार नजर आए थे. बताया जाता है कि शांति प्रिया और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को डेट किया था इसके बाद अपने रिश्ते को शादी में तब्दील कर लिया. दोनों की शादी साल 1999 में हुई थी. 


2004 में हुआ सिद्धार्थ का निधन






शांति प्रिया सिद्धार्थ के साथ एक खुशहाल लाइफ जी रही थीं. दोनों शादी के बाद दो बच्चों के माता-पिता बने. हालांकि अचानक से हुए सिद्धार्थ के निधन से शांति प्रिया को गहरा सदमा लगा था. सिद्धार्थ को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने 8 मार्च 2004 को मुंबई में अंतिम सांस ली थी.


माता की चौकी और द्वारकाधीश जैसे सीरियल में किया काम


अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली शांति प्रिया को बाद में टीवी सीरियल्स तक में काम करना पड़ा. अपने करियर में उन्होंने कई बार एक्टिंग से ब्रेक लिया था. जब उन्होंने वापसी की थी तो वे माता की चौकी और द्वारकाधीश जैसे सीरियल में भी नजर आईं. आखिरी बार एक्ट्रेस सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में देखने को मिली थी


 यह भी पढ़ें: इस फिल्म में करीना कपूर ने अक्षय कुमार पर कई बार थूका था, एक्टर ने खुद बताया था हैरान कर देने वाला किस्सा