Siddharth Ray Unknown Facts: 19 जुलाई 1963 के दिन मुंबई में रहने वाले मराठी जैन परिवार में जन्मे सिद्धार्थ रे को बचपन से ही एक्टर बनने के टिप्स मिलने लगे थे. दरअसल, सिद्धार्थ के नाना निर्माता-निर्देशक और अभिनेता वी शांताराम थे. उन्हें इस बात का एहसास काफी पहले हो गया था कि सिद्धार्थ में बेहतरीन अभिनेता बनने के गुण हैं. यही वजह रही कि उन्होंने अपने नाती को बचपन से ही तराशना शुरू कर दिया था. बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको सिद्धार्थ की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


नाना ने ही कराया था डेब्यू


बता दें कि वी शांताराम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दौर के बड़े नाम थे. उन्होंने 1977 में मराठी फिल्म चानी बनाई थी, जिसके माध्यम से सिद्धार्थ ने पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नाना की बदौलत सिद्धार्थ को मराठी फिल्मों में काम तो मिल गया, लेकिन हिंदी सिनेमा में कदम जमाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. 1980 के दौरान सिद्धार्थ ने पहली हिंदी फिल्म थोड़ी सी बेवफाई की. इसमें शबाना आजमी और राजेश खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. वहीं टीनएजर कपल की भूमिका में सिद्धार्थ और पद्मिनी कोल्हापुरे थे.


फिल्मों में आने के लिए बदला था नाम


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिद्धार्थ रे का असली नाम सुशांत रे था. हिंदी फिल्मों की दुनिया में दस्तक देने से पहले उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ रखा था. थोड़ी सी बेवफाई के बाद सिद्धार्थ ने गंगा का वचन, वंश, युद्धपथ, परवाने, बाजीगर, मिलिट्री राज, बिच्छू, पिता, जानी दुश्मन: एक अनोखी प्रेम कहानी आदि फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई चरस: ए ज्वॉइंट ऑपरेशन थी.


श्रीदेवी की 'हमशक्ल' से की थी शादी


सिद्धार्थ रे ने साल 1999 के दौरान अभिनेत्री शांतिप्रिया से शादी की थी, जो श्रीदेवी की हमशक्ल कही जाती थीं. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर काफी समय से चल रहा था. शांतिप्रिया ने साल 1991 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध से बॉलीवुड डेब्यू किया था और जमकर बोल्ड सीन दिए थे, जिससे वह चर्चा में आ गई थीं. बता दें कि साल 2004 के दौरान हार्ट अटैक से सिद्धार्थ की मौत हो गई. सिद्धार्थ के निधन के बाद शांतिप्रिया ने अपना परिवार चलाने के लिए कई छोटे-छोटे किरदार निभाए और सीरियल्स में भी काम किया.


ऐश्वर्या को घर में देखते ही खुश हो जाते हैं अमिताभ बच्चन, जया बच्चन ने बताई थी क्या है वजह?