Siddharth Ray Death Anniversary: मुंबई में 19 जुलाई 1963 के दिन जन्मे सिद्धार्थ रे ने 1992 के दौरान फिल्म वंश से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें पहचान बाजीगर से मिली थी, जिसमें उन्होंने काजोल के दोस्त इंस्पेक्टर करण सक्सेना का किरदार निभाया था. फिल्म का गाना 'छिपाना भी नहीं आता' सिद्धार्थ पर ही फिल्माया गया था. बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ की एक्टिंग इतनी जोरदार थी कि वह शाहरुख खान पर भी भारी पड़ गए थे. वहीं, दर्शकों ने भी सिद्धार्थ की काफी तारीफ की थी.


1977 में शुरू हुआ था करियर
बता दें कि सिद्धार्थ रे मशहूर फिल्मकार वी शांताराम के पोते थे. ऐसे में फिल्मों से उनका कनेक्शन बचपन में ही जुड़ गया था. दरअसल, उन्होंने बाल कलाकार के रूप में  1977 में फिल्म छानी से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह 1980 के दौरान फिल्म थोड़ी सी बेवफाई में नजर आए. वहीं, बाजीगर और वंश के अलावा उन्होंने पनाह, बिच्छू, जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी , परवाने, युद्धपथ, तिलक और मिलिट्रीराज आदि फिल्मों में भी काम किया. सिद्धार्थ आखिरी बार साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म चरस- ए ज्वाइंट ऑपरेशन में नजर आए.


1999 में खुला जिंदगी का नया पन्ना


सिद्धार्थ ने साल 1999 के दौरान अदाकारा शांतिप्रिया को अपना जीवनसाथी बनाया. जानकार बताते हैं कि दोनों का अफेयर काफी समय से चल रहा था. शांतिप्रिया ने साल 1991 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. साउथ से ताल्लुक रखने वाली शांतिप्रिया ने इस फिल्म में जमकर बोल्ड सीन दिए थे, जिससे वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थीं.


2004 में हो गया था सिद्धार्थ का निधन


साल 2004 के दौरान हार्ट अटैक से सिद्धार्थ की मौत हो गई. उस वक्त उनके दोनों बच्चे काफी छोटे थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद शांति प्रिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपना परिवार चलाने के लिए कई छोटे-छोटे किरदार निभाए और सीरियल्स में भी काम किया.


Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान, अनुज के प्यार में पागल माया ने बिछाया अपना जाल