(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siddharth Shukla Death Reactions: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमे में बॉलीवुड, स्टार्स बोले- जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमरे बीच नहीं रहे. ऐसे में तमाम सेलेब्स सिद्धार्थ के निधन का दुख सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. यहां जानिए सितारों के रिएक्शन
Siddharth Shukla Death: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर से पूरी बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ये बुरी खबर मिलते ही हर कोई शॉक्ड हो रहा है और किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमरे बीच नहीं रहे. ऐसे में तमाम सेलेब्स सिद्धार्थ के निधन का दुख सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. यहां जानिए सितारों के रिएक्शन
बिंदु दारा सिंह ने कहा, ''बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट आदमी और इतना हैंडसब आदमी हमें छोड़ कर चला गया. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. यह दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं. अगर इतना फिट आदमी भी सुरक्षित नहीं है तो हम सबको ध्यान रखना चाहिए. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है.''
मनोज मुंतशिर ने कहा, ''मेरी सिद्धार्थ के साथ वैसी ही यादें हैं जैसी एक दोस्त की दोस्त के साथ होती हैं. हमने टीवी के लिए साथ में काफी काम किया है. मैंने कई शो लिखे जिसमें उन्होंने काम किया. इनमें से ज्यादातक काफी कामयाब मिले. सिद्धार्थ को लेकर मुझे लगता है कि मेरे लिखे शब्द ऐसा ही कोई आदमी बोले जिसके अंदर उन शब्दों को कहने और समझने की सामर्थ हो. वो जमीन से जुड़े हुए इंसान थे, उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि वो स्टारडम और गुरूर से बहुत दूर थे. वो कई तरह के काम करने में महारथी थे. हमने टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम खो दिया.''
राहुल वैद्य ने कहा, ''मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं. मैं चंडीगढ़ में हूं, मुझे एक फोन कॉल से जानकारी मिली. सिद्धार्थ और मैं काफी बार साथ में जिम में वर्क आउट करते थे. इसलिए हमारी बात होती थी. मैं उनकी मां और बहनों से भी मिला हूं. मुझे उन लोगों का चेहरा याद आ रहा है. भगवान उन्हें शक्ति दे इस दुख को सहने की.'' राहुल ने कहा, "मैं जब बिगबॉस में था तो उन्होंने मेरी बहुत मदद की. उनकी पर्सनलटी नारियल की तरह थी, बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम. मुझे इस बारे में बात करने में भी अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है. मैं शाम को मुंब पहुंच कर उनके घर भी जाऊंगा. अपने दुख को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.''
हिमांशी खुराना ने कहा, ''मैं अभी नींद में थी जब मुझे यह खबर बताई गई, मैंने पूछा कि यह कंफर्म है कोई मजाक तो नहीं कर रहा. मैंने आसिम को फोन किया और उससे पूछा. उसने भई कहा मैं कांप रहा हूं, ऐसा कैसे हो सकता है. यह अविश्वनीय है, ऐसा लग रहा है कि हम लोग इतनी भागदौड़ में लगे हैं लेकिन सब कुछ एक झटके में खत्म हो सकता है. वो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहे थे और अचानक से ऐसी खबर आयी. आखिरी बार हम सलमान खान की पार्टी में मिले थे और हमने खूब बातें कीं और मस्ती मजाक किया. हमारे लिए यह सपने की तरह हो गया है कि जिसके बारे में बातें कर रहे थे वो आज नहीं है. हमारे बीच जैसे भी रिश्ते रहे हों लेकिन आज इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल है.''
टोनी कक्कड़- "प्लीज कोई मुझसे कहो कि ये सच नहीं है. #SiddharthShukla"
रणवीर बराब- "RIP#SiddharthShukla एक शानदार आर्टिस्ट का जाना बहुत बड़ा नुकसान है"