Siddhartha Jadhav Birthday: दुनिया की नजरों के सामने सिद्धार्थ कई बार कर चुके 'गोलमाल', अपनी अदाकारी से यूं मचाते हैं 'धमाल'
Siddhartha Jadhav: कॉमेडी की दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके सिद्धार्थ जाधव ने मराठी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद टीवी और फिर बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब नाम कमाया.
![Siddhartha Jadhav Birthday: दुनिया की नजरों के सामने सिद्धार्थ कई बार कर चुके 'गोलमाल', अपनी अदाकारी से यूं मचाते हैं 'धमाल' Siddhartha Jadhav Birthday Special Know about Rohit Shetty Golmaal Simmba Film actor life career unknown facts Siddhartha Jadhav Birthday: दुनिया की नजरों के सामने सिद्धार्थ कई बार कर चुके 'गोलमाल', अपनी अदाकारी से यूं मचाते हैं 'धमाल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/4723b713e52fac72d2b930d1d56fa8cd1698031047337656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhartha Jadhav Unknown Facts: कहते हैं अगर किसी की किस्मत में चमकना लिखा हो तो वह किसी भी कोने में क्यों न हो, एक न एक दिन आसमान में सितारे की तरह जरूर चमचमाता है. यह बात आज अपना जन्मदिन मना रहे अभिनेता और कॉमेडियन सिद्धार्थ जाधव पर बिल्कुल सटीक बैठती है. मराठी फिल्मों से लेकर टीवी और फिर बॉलीवुड में अपने हुनर का जौहर दिखाने वाले सिद्धार्थ जाधव की किस्मत पलटने का काम एक निर्देशक ने किया, जिसके बाद उनका करियर चमकता चला गया. चलिए आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि कैसे और किस निर्देशक ने सिद्धार्थ जाधव की किस्मत में चमकाने का काम किया.
मराठी सिनेमा से टीवी तक का सफर
23 अक्टूबर 1981 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्मे सिद्धार्थ जाधव अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद ही सिनेमा की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े थे. उन्होंने शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी, जिसमें उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाया और अपनी छाप छोड़ी. मराठी सिनेमा में अपने हुनर का लोहा मनवाने के बाद सिद्धार्थ जाधव ने टीवी का रुख किया और पहले ही शो से वह छोटे पर्दे पर छा गए थे. यह शो साल 2006 में प्रसारित हुआ 'बा बहू और बेबी' था. इस शो से लोगों के बीच मशहूर होने के बाद ही उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' मिला, जिसमें वह दर्शकों को हंसाने में सफल रहे थे.
इस निर्देशक ने पलट दी जिंदगी
अपने शुरुआत दोनों शोज में नाम कमाने के साथ ही साल 2006 में सिद्धार्थ जाधव की मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई, जिसने उनकी जिंदगी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. यह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक रोहित शेट्टी थे. रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ जाधव को अपनी कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' में ब्रेक दिया, जो अभिनेता और कॉमेडियन के लिए ब्रेकथू साबित हुआ. 'गोलमाल' में सिद्धार्थ जाधव के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया गया था. इसी का नतीजा था कि उनकी और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर 2018 में फिल्म 'सिंबा' में नजर आई.
सलमान से लेकर मिथुन तक के साथ कर चुके हैं काम
रोहित शेट्टी के साथ दो फिल्मों में धमाकेदार काम करने के बाद सिद्धार्थ जाधव को सलमान खान के साथ काम करने का भी मौका मिला. अभिनेता और कॉमेडियन, भाईजान की फिल्म 'राधे' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने रंजीत का किरदार निभाया था. मराठी सिनेमा से लेकर टीवी और बॉलीवुड में अपना कमाल दिखाने वाले सिद्धार्थ जाधव बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'अली सुभाष बोलची' में भी काम किया है. इसके साथ ही सिद्धार्थ को कई रियलिटी शो में भी देखा जा चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)