Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द कर सकते हैं शादी! इस खूबसूरत जगह पर ढूंढ रहे हैं वेडिंग वेन्यू
Sidharth Malhotra Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. फिलहाल चर्चा है कि कपल चंडीगढ़ में वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहा है.
![Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द कर सकते हैं शादी! इस खूबसूरत जगह पर ढूंढ रहे हैं वेडिंग वेन्यू Sidharth Malhotra and Kiara Advani may get married soon Looking for Wedding Venue in Chandigarh Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द कर सकते हैं शादी! इस खूबसूरत जगह पर ढूंढ रहे हैं वेडिंग वेन्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/39ce938baecd6e108a75dd3a4b32e8271667445169515209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भले ही अपने रोमांस को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन खबरे हैं कि लवबर्ड्स इस दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड गलियारों में ये भी गॉसिप है कि कपल चंडीगढ़ में मैरिज वेन्यू ढूंढ रहा है. सिद्धार्थ और कियारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
चंडीगढ़ में एक लग्जरी प्रॉपर्टी से किया है कॉन्टेक्ट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा पिछले एक महीने से वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहे हैं और खबर है कि इस कपल ने लग्जरी प्रॉपर्टी - द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स से कॉन्टेक्ट किया है. चंडीगढ़ की ये आलीशान प्रॉपर्टी वही लोकेशन है जहां राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी की थी.
View this post on Instagram
पहले गोवा में शादी की थी प्लानिंग
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि, ये जोड़ी वेडिंग डेस्टिनेशन को गोवा में बदलने के बारे में भी सोच रही है लेकिन "सिद्धार्थ के बिग-फैट पंजाबी परिवार को देखते हुए, गोवा में शादी की प्लानिंग को कैंसिल कर दिया गया है."पहले ये कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ और कियारा दोनों अभी के लिए चीजों को सीक्रेट रखना चाहते हैं, लेकिन पहले से ही अपनी शादी और मुंबई में सितारों से भरे रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं. हमेशा की तरह, कियारा और सिड के मेंटर करण जौहर दोनों ही इस बिग-फैट बॉलीवुड वेडिंग का चार्ज लीड कर सकते हैं.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ और कियारा की अपकमिंग फिल्में
इन सबके बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के साथ 'थैंक गॉड' में नजर आए थे. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्में ‘मिशन मजनू’, ‘योद्धा’ और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज है. दूसरी ओर, कियारा आडवाणी ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘आरसी15’ में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें:'न हिंदू...न मुसलमान हैं, ये हमारे शाहरुख खान हैं', बर्थडे पर फैन की ये बात सुनकर किंग खान ने लगा लिया गले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)