Inside Video: कियारा के भाई ने जीजू सिद्धार्थ संग 'काला चश्मा' पर किया डांस, देखें रिसेप्शन की फोटोज-वीडियोज
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. मुंबई में भव्य तरीके से रिसेप्शन का आयोजन किया गया.
![Inside Video: कियारा के भाई ने जीजू सिद्धार्थ संग 'काला चश्मा' पर किया डांस, देखें रिसेप्शन की फोटोज-वीडियोज Sidharth Malhotra and Kiara Advani wedding reception guests and the couple had a blast dancing to Kala Chashma see inside photo video Inside Video: कियारा के भाई ने जीजू सिद्धार्थ संग 'काला चश्मा' पर किया डांस, देखें रिसेप्शन की फोटोज-वीडियोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/f28fb9cdf56d04a4f4d776b3918443c51676267815809431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception: न्यूलीवेड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए बीती रात मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया. इसमें आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, काजोल, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विद्या बालन और कई हस्तियों ने शिरकत की. कियारा- सिद्धार्थ के साथ-साथ मेहमानों ने भी अपना बेस्ट फैशन सेंस के साथ अपने शानदार लुक्स से हर किसी का ध्यान खींचा. दोनों की फैमिली भी इस फंक्शन में खास दिखी. वहीं सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन की तमाम फोटो-वीडियो वायरल हो रही हैं.
कियारा-सिद्धार्थ मुंबई रिसेप्शन
सिद्धार्थ और कियारा की रिसेप्शन पार्टी में काला चश्मा गाने पर यहां मौजूद हर किसी ने जमकर डांस किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने अपने डांस से महफिल में हर किसी का ध्यान खींच लिया. इस गाने पर वैसे तो तमाम लोग झूमते दिखे लेकिन सिद्धार्थ और मिशाल का डांस हर किसी को खूब भा रहा है.
View this post on Instagram
कपल ने अपने लुक से लूटी महफिल
अपने शादी के रिसेप्शन पार्टी में कियारा आडवाणी ब्लैक एंड क्रीम फॉर्म-फिटिंग गाउन के साथ फिशटेल सिल्हूट में नजर आईं. उन्होंने स्टेटमेंट एमराल्ड और डायमंड नेकपीस के साथ एक्सेसरीज कैरी कर रखा था, वहीं सिद्धार्थ शाइनिंग ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
That back hug ❤️✨️#SidKiaraReception #sidkiara pic.twitter.com/0gnOU6w9Df
— 𝐌𝐫.&𝐌𝐫𝐬.𝐌𝐚𝐥𝐡𝐨𝐭𝐫𝐚 (@loveSidkiara1) February 12, 2023
रिसेप्शन पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट सिल्वर साड़ी में नजर आईं. अजय देवगन और काजोल की खूबसूरत जोड़ी ने भी हर किसी का ध्यान खींचा. अनन्या पांडे, करीना कपूर का भी दिलकश लुक हर ओर इस पार्टी में छाया हआ था.
Favs 🫶🏻😍
— Nˢᶦᵈʷᵃˡᵉ🫶🏻 (@narmadakrystle) February 12, 2023
AJ and Sid after long time 🫶🏻#SidKiaraReception pic.twitter.com/7DE1kNFGGt
Picture Perfect 😘😻#SidKiaraReception pic.twitter.com/tUML7LoFfr
— Kriti Sanon Planet 💫 (@Kriti_Planet) February 13, 2023
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. इसके बाद कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी. वहीं उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी, और कल रात, 12 फरवरी को यहां एक भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित किया.
ये भी पढ़ें: Sid Kiara Reception: पार्टी में पहुंचते ही दिखीं सास नीतू सिंह तो Alia Bhatt ने क्या किया? देखिए वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)