सिद्धार्थ-परिणीति ने खत्म की 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग,'पकड़वा विवाह' पर आधारित है फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जो बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जो बिहार के 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है.
फिल्म के बारे में अभिनेता ने कहा, "यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो बिहार के पटना की कहानी पर बनाई गई है. इस फिल्म का कांसेप्ट पकड़वा विवाह से लिया गया है. हमने पिछले साल फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. हमने पटना और लखनऊ में बहुत शूटिंग की."
हॉलीवुड चलीं नीतू चंद्रा, इस फिल्म से करने जा रही हैं हॉलीवुड में डेब्यू
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रैप-अप पार्टी का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फिल्म की पूरी टीम जमकर मस्ती करती नजर आ रही है. इस दौरान की कई और तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें सिद्धार्थ और परिणीति जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
वहीं परिणीति के साथ 'हंसी तो फंसी' के बाद फिर से एक बार काम करने पर वह खुश हैं. सिद्धार्थ की पिछली फिल्म 'अय्यारी' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
वहीं फिल्म के निर्देशक का कहना है, "यह फिल्म बिहार में जबरदस्ती शादी कराने वालों पर आधारित है, बिहारी भाषा में जबरदस्ती को 'जबरिया' कहा जाता है. इसी को लेकर हमने फिल्म का शीर्षक रखा है."