Sidharth Calls Kiara With This Name: बॉलीवुड के रूमर्ड कपल्स में से एक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. इस कपल से जुड़ी हर खबर पर इनके चाहने वाले पैनी नजर बनाए रखते हैं. ऐसे में इनसे जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है.


दरअसल, हाल ही में यह दोनों तब सुर्खियों में आए थे जब एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. इस मौके पर उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें विश किया. इसी क्रम में उनकी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी (Sidharth Kiara) ने भी उनके लिए प्यारा सा पोस्ट किया था. उन्होंने फिल्म शेरशाह से शूटिंग के दौरान की अपनी और सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर लिखा था 'हैप्पी बर्थडे डिअरेस्ट वन'. तस्वीर में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.




हालांकि, कियारा के इस बर्थडे पोस्ट से ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा.. वह था सिद्धार्थ का उस पोस्ट पर रिस्पॉन्स. एक्टर ने कियारा को शुक्रिया कहते हुए लिखा था, 'थैंक्स की'. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की थी. अब एक्टर के इस रिस्पॉन्स से समझा जा सकता है कि, सिद्धार्थ उन्हें 'की' कहकर बुलाते होंगे. इससे पहले भी कियारा के बर्थडे पर सिद्धार्थ ने उन्हें इसी नाम से विश किया था. बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करीब ढाई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों पहली बार फिल्म शेरशाह' में साथ नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा साल 1999 कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार में थे, जबकि कियारा ने उनकी लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले किया था.


यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: Tip Tip Barsa Pani का रीमिक्स बनाने से पहले Raveena Tandon ने Farah Khan को दी थी ये चेतावनी, कोरियोग्राफर ने किया खुलासा


Javed Akhtar Birthday: मुंबई आकर कभी पेड़ के नीचे तो कभी किसी कॉरिडोर में सोया करते थे जावेद अख्तर, कुछ ऐसा था स्ट्रगल का वो दौर!