कियारा आडवाणी के लिए केयरिंग हसबैंड बने Sidharth Malhotra, फैंस का लूटा दिल
Sidharth Malhotra comes to pick Kiara Advani: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद से ही कपल्स गोल्स सेट कर रहे हैं. दोनों हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
![कियारा आडवाणी के लिए केयरिंग हसबैंड बने Sidharth Malhotra, फैंस का लूटा दिल sidharth malhotra comes to the airport to pick kiara adwani video gone viral कियारा आडवाणी के लिए केयरिंग हसबैंड बने Sidharth Malhotra, फैंस का लूटा दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/a568a87bfd97d25ab739c8b4f278decf1683018439035398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra comes to pick Kiara Advani: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में नए कपल्स गोल्स सेट कर रहे हैं. जब भी ये कपल एक-दूसरे के साथ होता है तो इनका प्यार देखते ही बनता है. अब हाल ही में कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई उनका फैन बन गया.
ट्रैक सूट में कैमरों के बीच पीकअप का इंतजार कर रही थीं कियारा
कियारा आडवाणी हाल ही में मुंबई लौटी हैं. इस दौरान वो व्हाइट ट्रैक सूट में एयरपोर्ट पर नो मेकअप लुक में दिखाई दीं. उनके आसपास कई कैमरा मैन थे जो उनकी पिक्चर्स क्लिक कर रहे थे. कियारा अपने पिकअप का वेट कर रही थीं.
कियारा के लिए केयरिंग हसबैंड बने सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा के लिए केयरिंग हसबैंड बने और उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्हें देख कियारा काफी खुश हो गईं. सिद्धार्थ इस दौरान कार से तो नहीं उतरे, लेकिन कार के फ्रंट से स्पॉट हो गए.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ को देख कियारा के चेहरे पर आई खुशी
कियारा आडवाणी इस दौरान पति सिद्धार्थ को कार की बैक सीट पर देखकर काफी खुश हो गईं और उन्हें हग कर लिया. दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
विदआउट मेकअप लुक में दिखीं कियारा
इस दौरान कियारा आडवाणी विदाउट लुक में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट ट्रैक सूट पहना था और बाल खुले रखे थे. कियारा से पैपराजी ने सवाल किए तो उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया और कार में बैठ गईं.
कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधा कपल
कियारा और सिद्धार्थ इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं. 7 फरवरी को दोनों ने एक-दूसरे के साथ जन्मों तक साथ रहने का वादा किया था. दोनों ने फैंस के साथ पिक्चर शेयर कर सभी को ये खुशखबरी दी थी.
यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: आलिया भट्ट को देखकर फैन चिल्लाया I Love You, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)