Video: बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके Sidharth Malhotra, काला चश्मा पहन लूटी महफिल, फैंस बोले- 'ऐसा दोस्त सबको मिलना चाहिए..'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपने जिगरी यार की शादी अटेंड की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वी़डियो में एक्टर बाराती बनकर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Video: बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके Sidharth Malhotra, काला चश्मा पहन लूटी महफिल, फैंस बोले- 'ऐसा दोस्त सबको मिलना चाहिए..' sidharth malhotra dancing at bestfriend baarat fans commented aisa dost sabko milna chahiye video viral Video: बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके Sidharth Malhotra, काला चश्मा पहन लूटी महफिल, फैंस बोले- 'ऐसा दोस्त सबको मिलना चाहिए..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/a0cb37b41ec9fb96c6219a07658644431700362431923851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra Dance Video: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने दोस्त की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अपनी जिगरी यार की शादी में एक्टर खूब धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस शादी के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं.
बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके सिद्धार्थ मल्होत्रा
इन वीडियोज में सिद्धार्थ मल्होत्रा बाराती बनकर अपने बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'खूब नाचो' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'हर किसी के पास एक ऐसा दोस्त जरूर होना चाहिए.'
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आया सिद्धार्थ का डैशिंग लुक
वहीं शादी में शामिल होने से पहले सिद्धार्थ ने काला चश्मा पहने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसपर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने मेजदार कैप्शन भी लिखा था. वह लिखते हैं कि बहुत दिनों बाद काला चश्मा पहना है...'
View this post on Instagram
योद्धा में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. योद्धा 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को जो बार पोस्टपोन किया जा चुका है. बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी. ये एक एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)