Sidharth Malhotra Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शादी के बाद सुर्खियों में बनी रहती हैं. पब्लिक प्लेस हो या फिर सोशल मीडिया, दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इस बीच फैंस का कहना है कि सिद्धार्थ पत्नी कियारा के पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं और उसे तुरंत लाइक करते हैं. आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.


सिद्धार्थ तुरंत लाइक करते हैं पत्नी कियारा के पोस्ट


कियारा आडवाणी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं. रेड कलर की ड्रेस में कियारा ने अपने हॉट लुक से फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीरें पोस्ट की, तो सिद्धार्थ ने कुछ ही सेकेंड में लाइक कर लिया और ये बात फैंस ने नोटिस कर ली. अब यूजर्स कमेंट सेक्शन में सिद्धार्थ की टांग खींच रहे हैं.






फैंस ने खींची सिद्धार्थ मल्होत्रा की टांग


एक्ट्रेस के इंस्टा पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'सिद्धार्थ ने कुछ सेकेंड में पोस्ट को लाइक किया'. दूसरे ने कमेंट किया, 'सिद्धार्थ ने 36 सेकेंड में पोस्ट को लाइक किया.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ भाई पोस्ट का इंतजार कर रहे थे'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ भाई ने एक मिनट में ही पोस्ट को लाइक कर दिया'. इस तरह फैंस कमेंट सेक्शन में बता रहे हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी के पोस्ट को तुरंत लाइक करते हैं.




नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं कियारा आडवाणी


मालूम हो कि कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. साजिद नाडियाडवाल के प्रोडक्शन में बन रही ये मूवी 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले कियारा और कार्तिक ने फिल्म भूल भुलैया 2 में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.


कपल ने इस साल धूमधाम से रचाई थी शादी


गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इस साल 7 फरवरी को शादी रचाई है. साल 2021 में फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि, दोनों ने शादी से पहले कभी भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई. शादी के बाद कपल ने अपने-अपने काम में बिजी हैं.


यह भी पढ़ें-Metro In Dino: अनुराग बासु ने अनुपम खेर के लिए बनाया डोसा, 'मेट्रो इन दिनों' के सेट से सामने आया ये मजेदार वीडियो