‘मरजावां’ की शूटिंग पूरी होने पर रकुल प्रीत ने कहा, सिद्धार्थ के साथ काम करना मजेदार होता है
नई दिल्ली: अभिनेत्री रकुल प्रीत का कहना है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करना मजेदार होता है. रकुल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' में नजर आएंगी. दोनों सितारे इससे पहले 2018 में आई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अय्यारी' में साथ काम कर चुके हैं.
रकुल प्रीत ने कहा, "जिसके साथ आपकी अच्छी निभती हो, ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना मजेदार होता है. 'अय्यारी' में काम करने के दौरान सिद्धार्थ और मेरी अच्छी निभी. वह बेहद जमीन से जुड़े हुए और एक अच्छे इंसान हैं. उनके साथ काम करना मजेदार है. मुझे लगता है कि यह तालमेल स्क्रीन पर भी नजर आता है."
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बन रही 'मरजावां' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रितेश देशमुख भी एक प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.
हाल ही में 15 मार्च को रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि ‘मरजावां’ की शूटिंग पूरी हो गई है. पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की. तस्वीरों में फिल्म के क्रू और कास्ट के साथ नज़र आ रही हैं.
इस फिल्म में रकुल और सिद्धार्थ के अलावा रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी नज़र आएंगी. फिल्म के निर्देशन के साथ साथ लेखन का काम भी मिलाप ज़ावेरी ने ही किया है.
यहां देखें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत का गाना..