Sidharth Malhotra First Look As Yodha: 'शेरशाह' (Shershaah) फिल्म की शानदार सफलता के बाद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) की एक्शन फिल्म 'योद्धा' (Yodha) में नजर आएंगे. जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ का धांसू स्टाइल देखने को मिल रहा है. पोस्टर को देखकर कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ एक बार फिर से शेरशाह की तरह धमाल मचाने वाले हैं. करण जौहर ने इस फिल्म का मूविंग पोस्टर शेयर किया है. 


करण जौहर ने शेयर किया पोस्टर


इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, "चोटियों पर जीत हासिल करने के बाद धर्मा प्रोडक्शन की पहली फ्रैंचाइजी एक्शन फिल्म #योद्धा के बारे में बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है." इस पोस्टर में आसमान में हवा को चीरते हुए एक हवाई जहाज दिखाई देता है जिसके अंदर की लाइट जल बुझ रही हैं और इन सबके बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथ में गन लिए मुस्तैदी से तैनात नजर आ रहे हैं. वो अपने निशाने की ओर पूरी तरह फोकस दिखाई दे रहे हैं. 



'योद्धा' के लुक में धांसू दिखे सिद्धार्थ


इस मूविंग पोस्टर के साथ ही करण जौहर ने सिद्धार्थ के दो पोस्टर भी शेयर किए हैं और बताया कि वो जल्द ही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का एलान करेंगे. इस फिल्म को सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा की जोड़ी डायरेक्ट करेगी. ये फिल्म अगले साल 11 नवंबर, 2022 को रिलीज करने की तैयारी की गई है. ऐसा लग रहा है कि करण जौहर की ये फिल्म एरियल एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें शायद हवाई जहाज के हाईजैक से जुड़ी कहानी हो सकती हैं. 



अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म शेरशाह में नजर आए थे. ये फिल्म करगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. देखना होगा कि वो योद्धा के रूप में भी इस जादू को चला पाते हैं या नहीं. 


ये भी पढ़ें: 


शादी के फ़ौरन बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Rajkummar Rao और Patralekhaa, सामने आई ये बड़ी वजह! 


 


Taapsee Pannu ने इस मुश्किल काम को करके सबको चौंकाया, 'ब्लर' के रोल में ढलने के लिए आंखों पर 12 घंटे तक बांधी पट्टी