Kiara Advani Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. इस जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में शादी की थी. तब से कियारा और सिद्धार्थ कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बीते दिन कियारा ने पति संग रोमांटिक क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी थी. वहीं अब ये जोड़ी नए साल का वेलकम करने के लिए देश से बाहर रवाना हो गई है.
न्यू ईयर के वेलकम के लिए देश से बाहर रवाना हुए सिद्धार्थ-कियारा
दरअसल सिद्धार्थ और कियारा को सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, ये जोड़ी साल 2024 का वेलकम करने के लिए देश से बाहर रवाना हुई है. हालांकि अभी तक उनके वेकेशन डेस्टिनेशन का पता नहीं चला है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एयरपोर्ट की ओर जाते देखा जा सकता है. दोनों इस दौरान कैज़ुअल लुक में नजर आए. जहां कियारा ने मैचिंग पजामा के साथ व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी थी तो वहीं सिद्धार्थ मैचिंग पजामा के साथ ब्लैक एंड ब्लू कलर की जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के बाद सेलिब्रेट किया पहला क्रिसमस
बता दें कि बीते दिन कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी के बाद पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर भी शेयर की थी. ‘जुगजग जीयो’ एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह अपने मिस्टर हसबैंड सिद्धार्थ की बाहों में लिपटी हुई नजर आ रही थीं. वहीं सिद्धार्थ अपनी लविंग वाइफ कियारा के गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान कियारा रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. वहीं दूसरी ओर, सिद्धार्थ रेड पैंट और ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे थे.
सिद्धार्थ-कियारा ने इसी साल फरवरी में की थी शादी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को अब दस महीने से ज्यादा हो गए हैं. इस जोड़ी ने इसी साल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. सिद्धार्थ और कियारा की शादी इंटीमेट सेरेमनी थी जिसमें केवल फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद थे. हालांकि, बाद में इस जोड़ी ने मुंबई में एक मेगा स्टार-स्टडेड रिसेप्शन होस्ट किया था.
सिद्धार्थ-कियारा वर्क फ्रंट
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था. वह जल्द ही ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगीं. कियारा ‘डॉन 3’ में भी नजर आने वाली हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर की ‘योद्धा’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. वे जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आएंगें. इस वेब शो में सिद्धार्थ के अलावा शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है.