Sidharth Kiara Wedding: दिल्ली में होगा सिड-कियारा की शादी का जश्न, रिसेप्शन के लिए आज जैसलमेर से रवाना होगा न्यूली वेड कपल
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन इनके वेडिंग का जश्न अभी भी बाकी है. दरअसल न्यूली वेड कपल अब दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन होस्ट करने की तैयारी कर रहा है.
![Sidharth Kiara Wedding: दिल्ली में होगा सिड-कियारा की शादी का जश्न, रिसेप्शन के लिए आज जैसलमेर से रवाना होगा न्यूली वेड कपल Sidharth Malhotra Kiara Advani reception is being prepared in Delhi newly wed couple will leave from Jaisalmer today Sidharth Kiara Wedding: दिल्ली में होगा सिड-कियारा की शादी का जश्न, रिसेप्शन के लिए आज जैसलमेर से रवाना होगा न्यूली वेड कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/1b7e3dec8a031a0e540fbfbec35e71e61675825725275209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फाइनली जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक ड्रीमी वेडिंग की. इस जोड़े ने अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. वैसे सिड-कियारा की ग्रैंड वेडिंग का जश्न अभी भी बाकी है. न्यूली वेड कपल दिल्ली और मुंबई में अब दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने की तैयारी कर रहा है.
सिड-कियारा जैसलमेर से दिल्ली के लिए आज भरेंगे उड़ान
ऑफिशियली मैरिड कपल सिद्धार्थ और कियारा अब जैसलमेर से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कपल एक प्राइवेट जेट से सीधे दिल्ली में सिद्धार्थ के घर जाएगा. 8 फरवरी यानी आज निजी जेट से सिड और कियारा जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद कपल 9 फरवरी को यहां रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. 10 फरवरी को कपल मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा.
View this post on Instagram
12 फरवरी को मुंबई में होगा रिसेप्शन
न्यूली वेड कपल 12 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट करेगा. इसके लिए सिड-कियारा ने इंडस्ट्री के अपने कई दोस्तों को इनवाइट किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने जानकारी दी थी, “सिड और कियारा 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन देंगे जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह समेत तमाम सेलेब्स और मीडिया को भी इनवाइट किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शादी की तस्वीरें
बता दे कि कियारा ने अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ बेबी पिंक और सिल्वर रंग का लहंगा पहना था. वहीं सिद्धार्थ ने मनीष की डिजाइन की हुई गोल्डन शेरवानी पहनी थी. सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:-Sid-Kiara Wedding: कियारा आडवाणी के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्स-गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने इस तरह दी शादी की बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)