Sidharth Malhotra Kiara Advani Video: साल 2021 की सुपरहिट फिल्म शेरशाह (Shershaah) ने 12 अगस्त के दिन रिलीज का पहला साल पूरा कर लिया है. कोरोना काल के बाद बीते साल शेरशाह एक मात्र ऐसी फिल्म रही, जिसने सफलता के अनोखे मुकाम को हासिल किया. इस बीच शेरशाह की फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर रील लाइफ शेरशाह यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर छाया सिड-कियारा का रोमांटिक वीडियो
हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिड के साथ हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में सिड-कियारा की सुपरहिट फिल्म शेरशाह का सुपरहिट सॉन्ग रातां लंबिया सुनाई देगा. इस वीडियो के जरिए ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि इन दोनों कलाकारों के बीच प्यार बेशुमार है. साथ ही इस क्यूट को देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा. सोशल मीडिया पर सिड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इन दोनों के इस लेटेस्ट वीडियो पर काफी प्यार लुटा रहे हैं.
शेरशाह से बनी सिड-कियारा की जोड़ी
फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी ने बेहतरीन काम किया. इन दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन लोगों को काफी पसंद आई. लेकिन रियल लाइफ में इन दोनों कपल का प्यार काफी परवान चढ़ चुका है. या फिर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म शेरशाह (Shershaah) के माध्यम से ही सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी बनी है. मौजूदा समय में ये दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई मौकों पर ये दोनों एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किए जा चुके हैं.
राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट
Laal Singh Chaddha: शाहरुख खान को आमिर की फिल्म में देख दीवाने हुए फैंस, थिएटर से वीडियो हुए वायरल