Sidharth Kiara Wedding: शादी से पहले ही सिड-कियारा के बच्चे को लेकर हुई भविष्यवाणी, ऐसी रहेगी कपल की मैरिड लाइफ
Sidharth Kiara Wedding: शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के होने वाले बच्चे को लेकर भविष्यवाणी हो गई है. जानिए कपल की मैरिड लाइफ कैसी रहेगी.
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले दोनों सितारे जैसलमेर पहुंच चुके हैं. कियारा और सिद्धार्थ के परिवार के लोग भी वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं. अब कपल की शादी से पहले उनके बच्चों को लेकर भविष्यवाणी हो गई है. सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने बताया कि कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए बहुत लकी हैं. इसके साथ ही ये भी बताया कि दोनों सितारे अगले दो साल में पैरेंट्स बन जाएंगे.
अपने काम में बेहतर हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
India Today.In के साथ बातचीत में दिव्या पंडित ने बताया कि सिद्धार्थ जो करते हैं, उसमें वह शानदार हैं. उनके लिए कोई डाउनटाइम नहीं है. उनकी लाइफ लंबी अवधि के आधार पर स्थाई रहेगी. दिव्या पंडित ने कियारा आडवाणी को एक खूबसूरत इंसान बताया और कहा कि उसमें मातृ भाव या पत्नी वाला भाव साफ दिखता है.
अगले दो साल में पैरेंट्स बन जाएंगे सिड-कियारा
दिव्या पंडित ने आगे कहा, 'सिद्धार्थ के लिए कियारा आडवाणी लकी साबित होंगे और उनकी शादी लंबी चलेगी. दोनों बहुत सिंपल हैं. कियारा एक अच्छी पत्नी बनेंगी और दोनों अगले दो साल में पैरेंट्स बन जाएंगे'. इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को खास सलाह भी दी है.
सिद्धार्थ और कियारा को दी ये खास सलाह
दिव्या पंडित ने बताया कि सिद्धार्थ बहुत सोचते हैं. वह कभी-कभी बहुत ज्यादा सोचते हैं. उन्हें ये सब कम करना चाहिए. कियारा को चीजों को जाने देना चाहिए. यह परिवर्तन का अच्छा समय है. सिद्धार्थ के परिवार से काफी सपोर्ट मिल रहा है.
7 फरवरी को शादी रचाएगा कपल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की रस्में आज से शुरू होने वाली हैं. दोनों सितारे जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. कपल ने अपनी वेडिंग में करीब 100-150 लोगों को इनवाइट किया है. करण जौहर, शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत और वरुण धवन जैसे सितारे कपल की शादी में शामिल होंगे.