Sidharth Kiara Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में रचाई शादी
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपने इस रिश्ते को एक नया नाम देने वाले हैं. कपल लंबी डेटिंग के बाद आज अपने परिवार और करीबीयों की बीच सात फेरे लेगा.
LIVE

Background
शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा
बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब आधिकारिक रूप से पति-पत्नी हो गए हैं. शेरशाह फिल्म की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना लेने वाली ये जोड़ी रियल लाइफ में भी एक दूजे के हो गए हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए और प्यार में गिरफ्तार हो गए. उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जिसमें उनके परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त पहुंचे थे.
निभाई जा रही हैं शादी की रस्में
सूर्यगढ़ पैलेस के इसी बावड़ी स्थित मंडप में सिड और कियारा की शादी की रस्में निभाईं जा रही हैं.
संगीत सेरेमनी में बिगड़ गई थी सिद्धार्थ के पिता की तबीयत?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि संगीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के संगीत समारोह के दौरान समारोह के बीच में दूल्हे के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें उल्टी शुरू हो गई थी जिसके कारण डॉक्टर की सलाह लेने पड़ी थी.
शुरू हुई कियारा-सिद्धार्थ की शादी की रस्में
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी एक दूजे संग सात जन्मों की कस्में खाने के लिए तैयार हैं, दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गईं. सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर मंगल गीतों की आवाजों को सुना जा सकता है. कपल अब कुछ ही देर में पति-पत्नी के रूप में एक दूजे का साथ निभाने की कस्में खाएंगे.
फेरों से पहले मंडप की तस्वीरें हो रही वायरल
कुछ ही देर में सिद्धार्थ और कियारा एक दूजे का हाथ थामे सात फेरे लेंगे. सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले ही मंडप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि सिड-कियारा की शादी की थीम भी पिंक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
