Sidharth Kiara Wedding: कियारा के हाथों में लगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी, सूर्यगढ़ पैलेस के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live: सिद्धार्थ और कियारा आडवानी 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी के फंक्शन्स 5 फरवरी से कियारा-सिद्धार्थ के फंकशन्स शुरू हो गए हैं.
जूही चावाला अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए थोड़ी देर पहले जैसेलमेर एयरपोर्ट पहुंचीं और शादी के वेन्यू सूर्यगढ़ पैलेस के लिए रवाना हो गयीं. जूही चावला के साथ उनके पति जय मेहता भी अहमदाबाद से चार्टर्ड प्लेन से जैसेलमेर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कियारा के पिता जगदीप आडवाणी के बचपन की दोस्त हैं जूही चावला और कियारा जूही को आंटी कहकर बुलाती हैं. बता दें जूही चावला ने खुद ही सोशल मीडिया में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि वे सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने कर लिए जैसलमेर आ रही हैं.
जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है. वहां से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और लोगों को मौके से दूर रहने को कहा जा रहा है.
जूही चावाला सिद्धार्थ कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जैसेलमेर पहुंच रही हैं. थोड़ी देर में लैंड करेंगी. कियारा के पिता जगदीश आडवाणी के बचपन की दोस्त हैं जूही चावला और कियारा जूही को आंटी कहकर बुलाती हैं.
सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सिड-कियारा ने तीन एजेंसियों को सौंपी है. एक को शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन खान चलाते हैं. होटल में इस एजेंसी के 100 से ज्यादा गार्ड तैनात किए गए हैं. इन पर शादी में शामिल होने वाले करीब 150 मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. होटल के हर गेस्ट रूम के बाहर और कोने-कोने पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं.
संगीत के लिए, सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर विशेष परफॉर्मेंस तैयार किया है. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस प्ले लिस्ट में 'काला चश्मा' और 'नचदे ने सारे' जैसे कई लोकप्रिय गाने, जुग जुग जीयो से 'बिजली', 'रंगिसारी', स्टूडेंट ऑफ द ईयर से 'डिस्को दीवाने' और अन्य गाने संगीत समारोह के लिए बजाए जाएंगे.
कियारा और सिद्धार्थ ने कथित तौर पर अपनी शादी को एक कार्निवल में बदल दिया है. मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कस्टमाइज्ड आकर्षक चूड़ी स्टॉल, लेहरिया दुपट्टा/साड़ी स्टॉल, लकड़ी के हस्तशिल्प और अन्य सहित कई स्टालों का आयोजन किया जाएगा. लोकनृत्य और गायक भी अतिथियों का मनोरंजन करते रहेंगे.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सोमवार दोपहर मेहमानों के लिए स्वागत लंच की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. दोपहर का खाना जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में होगा.
कियारा-सिद्धार्थ की शादी की ही तरह खाने का मेन्यू भी खास होने वाला है. शादी के मेन्यू में स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन जैसे दाल बाटी चूरमा और भी बहुत कुछ शामिल है. आठ प्रकार का चूरमा, पांच प्रकार की बाटी और अधिक स्वादिष्ट स्थानीय भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा अवधी स्पेशलिटीज और रॉयल राजपुताना खाने की तैयारी की जाएगी. साथ ही, राजस्थानी और पंजाबी आइटम्स भी शामिल होंगे.
कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी उनके संगीत समारोह में कपल के लिए एक विशेष गीत गाएंगे. मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं.
संगीत सेरेमनी होने वाली है और इससे पहले दोनों का साथ में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ इस वीडियो में साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें कियारा आडवणी एक शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं और सिद्धार्थ ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तुरंत हनीमून के लिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि दोनों परिवारों में रस्में चल रही हैं. सूर्यगढ़ से वापस आने के बाद कपल को शादी के तुरंत बाद पंजाबी और सिंधी परिवारों की रस्में पूरी करनी होती हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ को काम से जुड़ी कमिटमेंट्स को पूरा करना है.
कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में कियारा अपने कबीर सिंह को-स्टार शाहिद कपूर के साथ शो में नजर आईं थी. वहां, करण ने कियारा से उनकी शादी के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह और शाहिद देवदास फिल्म के 'डोला रे डोला गाने' पर माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तरह परफॉर्म करेंगे.
नातिन की शादी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी नानी होने वाले कपल को आर्शीवाद देती नजर आ रही हैं.
6 फरवरी को दोपहर में सिद्धार्थ-कियारा के मेहमानों और करीबियों के लिए वेलकम लंच रखा जाएगा, जहां खूब मौज मस्ती होगी. इसके बाद शाम को सिद्धार्थ और कियारा की संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें परिवार और मेहमानों के साथ दुल्हा दुल्हन भी डांस करते नजर आएंगे.
मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता कियारा को ब्राइडल लुक देंगी. गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ शनिवार शाम जैसलमेर के लिए रवाना हुई थी. कियारा की मां और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए मेकअप आर्टिस्ट की एक और टीम जैसलमेर पहुंच गई है. कियारा के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर भी अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच गए हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी के फंकशन शुरू हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 फरवरी को पैसेल में बड़ी ही धूमधाम से कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई. कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रच चुकी है.
बैकग्राउंड
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Updates: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ और कियारा आडवानी 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे, जो भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है. कपल ने अपनी जिंदगी के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए राजस्थान का खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. सिद्धार्थ और कियारा 3 साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. देश के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल होटल सूर्यगढ़ को 4 से 8 फरवरी के लिए बुक किया गया है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ 4 फरवरी को ही सूर्यगढ़ पहुंच गए थे. जहां उनका रॉयल स्वागत किया गया. शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचने का सिलसिला 5 फरवरी को शुरू हुआ. रविवार को पूरा दिन जैसलमेर एयरपोर्ट नाम सेलेब्स को स्पॉट किया गया. इसमें करण जौहर , शाहिद कपूर , मीरा कपूर और कियारा की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी शामिल हैं. ईशा अंबानी पहले दोपहर को पहुंचने वाली थी लेकिन बाद में उन्हें शाम को एयपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान ईशा अंबानी एयरपोर्ट तैयार होकर पहुंची थी और सीधे कियारा-सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची.
जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस नामी होटलों में शामिल है. होटल का इंटीरियर पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी के साथ किया गया है. पूरे होटल को राजपुताना लुक देने वाली दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी भी देखने को मिलती है. लग्जरी की बात करें तो महल में 84 कमरे, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक मैनमेड झील, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स, घुड़सवारी, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन हैं.
शादी के फंक्शन्स की बात करें तो 5 फरवरी यानी के रविवार से कियारा-सिद्धार्थ के फंकशन्स शुरू हो गए हैं. 5 तारीख को कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी हुई. 6 फरवरी को दोपहर में सिद्धार्थ-कियारा के मेहमानों और करीबियों के लिए वेलकम लंच रखा जाएगा, जहां खूब मौज मस्ती होगी. इसके बाद शाम को सिद्धार्थ और कियारा की संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें परिवार और मेहमानों के साथ दुल्हा दुल्हन भी डांस करते नजर आएंगे. इसके बाद 7 फरवरी को दोनों की हल्दी की रस्म की जाएगी, जिसके बाद दोनों एक दूजे का हाथ थामे 7 फेरे लेंगे. शादी के बाद पैसेल में ही मेहमानों के लिए एक रिसेप्शन होगा. इसके बाद 8 फरवरी को कपल पैलेस से चेकआउट करेगा. शादी के बाद कपल पहले दिल्ली जाएगा और वहां एक रिसेप्शन होस्ट करेगा इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: शादी से पहले ही सिड-कियारा के बच्चे को लेकर हुई भविष्यवाणी, ऐसी रहेगी कपल की मैरिड लाइफ
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -