Sidharth Kiara Wedding Song: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. 7 फरवरी को उदयपुर में इस कपल ने रॉयल अंदाज में एक दूसरे संग शादी के सात फेरे लिए. मौका खास था तो इंतजाम भी बेहद स्पेशल किए गए थे. शादी के मौके पर कियारा और सिद्धार्थ की पिछली फिल्म 'शेरशाह' के एक गाने रांझा को रिकंपोज कर तैयार किया गया था. वेडिंग सेरेमनी के मौके पर ये गाना उस वक्त प्ले किया गया जब कियारा-सिद्धार्थ के संग शादी के मंडप की तरफ आ रही थीं. दोनों की शादी राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई है. खास बात ये कि सिड-कियारा की वेडिंग का ये स्पेशल सॉन्ग अब फैन्स के लिए यूट्यूब पर भी मौजूद है.
शादी के लिए दोबारा तैयार किया गया गाना
दोबारा से तैयार किए गए इस गाने को शादी के मौके के लिए खास तौर से कंपोज किया गया है. इस कपल की परफेक्ट केमिस्ट्री उनकी रील लाइफ लव स्टोरी से ही साफ पता चल गई थी. दोनों ने अपने वेडिंग सॉन्ग के लिए शेरशाह फिल्म के रांझा को चुना. इस ट्रैक को अन्विता दत्त और श्रद्धा सहगल ने लिखा है. वहीं इसे प्रेरणा अरोरा और अश्विनी बेसौया की जोड़ी ने अपनी आवाज दी है. शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है. वहीं कियारा फिल्म में उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा के किरदार में दिखाई दी थीं.
वहीं यूट्यूब पर गाने को अपलोड किए जाने के बाद से ही फैन्स लगातार इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि 'ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है, इसे और खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि 'इससे प्यारा वेडिंग गिफ्ट नहीं हो सकता.'
यह भी पढ़ें-