Sidharth-Kiara Wedding: बारात से पहले सिद्धार्थ की घोड़ी हो जाती हादसे का शिकार! वीडियो देख एक पल के लिए सहम जाएगा आपका दिल
Sid-Kiara Wedding : यूं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के पास अपनी बारात लेकर पहुंच चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी घोड़ी की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. देखिए वीडियो
![Sidharth-Kiara Wedding: बारात से पहले सिद्धार्थ की घोड़ी हो जाती हादसे का शिकार! वीडियो देख एक पल के लिए सहम जाएगा आपका दिल Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding updates sidharth mare faltered see latest barat ghodchadhi updates Sidharth-Kiara Wedding: बारात से पहले सिद्धार्थ की घोड़ी हो जाती हादसे का शिकार! वीडियो देख एक पल के लिए सहम जाएगा आपका दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/1f877ec3d1097c7d1030cf44927a14601675762893850354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा घोड़ी पर बैठे हुए अपनी दुल्हनियां को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात की तैयारी और शहनाई जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में गूंजती नजर आ रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की घुड़चढ़ी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं लेकिन इस खबर में हम आपके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की खोड़ी का वह वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आपका दिल भी सहम जाने वाला है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की घोड़ी जैसलमेर में ट्रक में लाई गई थी, ऐसे में जब उस घोड़ी को निकालने की कोशिश की गई तो घोड़ी लड़खड़ा गई. लेकिन कुछ पल बाद ये घोड़ी खुद खड़ी हो गई.
View this post on Instagram
लीक हुईं कियारा सिद्धार्थ की वेडिंग वेन्यू की फोटोज
बीते दिन सोशल मीडिया पर सूर्यगढ़ पैलेस की कई तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें सिद्धार्थ कियारा ( Kiara Advani) की शादी की डेकोरेशन देखने को मिली थी. टाइट सिक्योरिटी के बाद भी कियारा और सिद्धार्थ की इनसाइड वेडिंग फोटोज वायरल हुई जा रही हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के मंडप की भी तस्वीरें लीक हो गई हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि कियारा को गुलाबी रंग कितना पसंद है.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर सबकी निगाहें कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग अपडेट पर बनी हुई हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हनिया के पास बारात लेकर पहुंच चुके हैं और कुछ ही वक्त में यह खूबसूरत जोड़ा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाला है. घरवालों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हमेशा-हमेशा के लिए दूसरे के होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, जिंदगी और मौत के बीच झूलेगा पारितोष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)