Sidharth-Kiara New Home: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी को फैंस बेहद प्यार करते हैं. पिछले महीने किय़ारा और सिद्धार्थ ने गुड न्यूज शेयर की थी कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं अब इस जोड़े ने अपने होने वाले बेबी के लिए तैयारियां करना भी शुरू कर दी हैं और वे अब नया घर तलाश रहे हैं,   


नये घर में बेबी का वेलकम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा? 
कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही बॉलीवुड के पेरेंट क्लब में शामिल हो जाएंगें. घर में नया मेहमान आने वाला है तो एक्स्ट्रा स्पेस की भी जरूरत पड़ेगी. इसे देखते हुए अब कियारा और सिद्धार्थ नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ को एक अंडर कंस्ट्रक्टेड बिल्डिंग से निकलते देखा गया था. वायरल हो रही  वीडियो में प्रेग्नेंट कियारा ओवरसाइज़्ड पिंक शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं. वहीं सिद्धार्थ भी कैजुअल आउटफिट में नजर आए. इस जौरान सिद्धार्थ ने अपनी लविंग वाइफ का हाथ थामा हुआ था दोनों ने मास्क भी लगाया हुआ था. वीडियो शूट करने वाले पैपराजी के मुताबिक कपल घर तलाश रहा है.


 






70 करोड़ के घर में अपने बेबी का वेलकम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद खबरें आई थीं कि इस जोड़ी ने 70 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है. अब शादी के दो साल बाद ऐसा माना जा रहा है कि कपल इसी घर में अपने बेबी का वेलकम कर सकता है. हालांकि एबीपी न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.


गौरी खान करेंगी सिद्धार्थ-कियारा के घर को डिजाइन?
सिद्धार्थ और कियारा जिस साइट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किए गए थे वहां उनके साथ में शाहरुख खान की बेगम गौरी खान भी नजर आई थीं. जो कपल के आशियाने को डिजाइन करेंगी. बता दें कि गौरी ने इससे पहले भी सिद्धार्थ-कियारा का घर डिजाइन किया था. अब एक बार फिर कपल के नए घर को गौरी ही नया लुक देने के लिए तैयार हैं. खबरों की मानें तो गौरी जूनियर मल्होत्रा के लिए स्पेशल स्पेस डिजाइन कर रही हैं.


कब हुई थी सिद्धार्थ-कियारा की शादी? 
कियारा और सिद्धार्थ ने 2021 की फिल्म शेरशाह में काम किया था. इस फिल्म के सेट पर ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.  7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में इस जोड़ी ने इंटीमेट ग्रैंड वेडिंग की थी. 


ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर क्यों मांग में भरती हैं रेखा? दोनों के दिलों में आज भी है एक-दूसरे के लिए प्यार, इस शख्स का दावा