Sidharth Kiara Mumbai Reception: कियारा आडवाणी 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में हुई इस कपल की ग्रैंड वेडिंग में एक्ट्रेस की बचपन की दोस्त ईशान अंबानी भी पहुंची थीं. कियारा अंबानी फैमिली की बेटी ईशा अंबानी के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों बचपन की फ्रेंड हैं. जब ईशा अंबानी 2018 में आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधीं तब कियारा आडवाणी ने उनकी शादी के सभी इवेंट्स में शिरकत की थी.
वहीं जब कियारा आडवाणी ने अपने ड्रीम बॉय सिद्धार्थ के साथ शादी की तो ईशा अंबानी भी बेस्टी की खुशियों में शामिल होने के लिए अपने पति आनंद पीरामल के साथ जैसलमेंर पहुंचीं थीं. वहीं सिड-कियारा के मुंबई रिसेप्शन में ईशा के भाई आकाश अंबानी और भाभी श्लोका मेहता शामिल हुए.
रिसेप्शन में पहुंचे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन में ईशा अंबानी के भाई आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ हाथ में हाथ डाले पहुंचे थे. इस दौरान श्लोका मेहता साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्लोका ने कलरफुल थ्रेडवर्क वाली ब्लैक साड़ी कैरी थी जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ही यूनिक बेल-स्लीव वाला ब्लाउज़ पेयर किया था. साड़ी लुक में श्लोका गजब ढा रही थीं. श्लोका ने बड़ी सी एमरेल्ड ग्रीन रिंग और डायमेंड बैंगल्स के साथ खुद को एक्सेसराइज किया था. वहीं, आकाश अंबानी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
सिड-कियारा अपनी शादी का मना रहे जश्न
बता दे कि शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियापा अपनी वेडिंग का जश्न मनाने में बिजी हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में सात फेरे लेने के बाद कपल अगले दिन दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में सिड-कियारा का ग्रैंड वेलकम हुआ और कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए इंटीमेट रिसेप्शन भी होस्ट किया था. वहीं बीते दिन सिड-कियारा ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.
यह भी पढ़ें- BB16 Grand Finale: एमसी स्टैन ने किया शो को अपने नाम, ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे को दी मात