Sidharth Malhotra Struggle: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले सिद्धार्थ को काफी लंबा स्ट्रगल करना पड़ा था. एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने खुलासा किया था कि जब शुरू में वो एक्टर बनना चाहते थे तो उनकी इस ख्वाहिश को परिवारवालों ने गंभीरता से नहीं लिया. इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने अपनी पहली कमाई के बारे में खुलासा किया.


एक्टर ने कहा ''उनकी पहली कमाई 7 हजार रुपये थी. एक्टर ने आगे कहा कि इन पैसों को उन्होंने अपनी मां को दे दिया था, क्योंकि उस दौरान उनके पास अपना अकाउंट नहीं था. बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते होंगे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्टर के तौर पर डेब्यू करने से पहले करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म माई नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.


सिद्धार्थ (Sidharth) की कद-काठी काफी अच्छी है, ऐसे में उन्हें कभी भी रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो थैंक गॉड फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन एक साथ नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:- Madhuri Dixit ने मुंबई में खरीदा है बेहद शानदार सी व्यू अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश


सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे ओटीटी डेब्यू


इस फिल्म को इंद्र कुमार ने निर्देशित किया है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ एक्शन फिल्म योद्धा (Yodha) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर को एरियल एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. सिद्धार्थ की ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.


इन सबके अलावा एक एक्शन पैक्ड वेब सीरीज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दरअसल रोहित शेट्टी 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आ रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ को पुलिसवाले के रोल में देखा जाएगा. इसमें सिद्धार्थ के संग शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक बार फिर साजिद खान को किया दरकिनार, दिखाया अपना असली रंग!