Ajay Devgn 3rd National Award: साल 2020 में आई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था बल्कि यह उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरने में कामयाब रही थी. अब एक बार फिर इस फिल्म ने अजय देवगन को गर्व महसूस कराया है. इस फिल्म की वजह से सिंघम एक्टर को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.


दरअसल, हाल ही में यानी 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. यह फिल्म अजय के 30 साल के करियर में उनकी 100वीं फिल्म है. इससे पहले, अजय ने अपनी फिल्मों ज़ख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है. एक्टर की इस उपलब्धि के सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी उनके काम की तारीफ की है.




सिद्धार्थ ने इंस्टा पोस्ट में लिखा 'आपके तीसरे राष्ट्रीय पुरस्कार पर आपको बधाई, अजय देवगन सर. अधिक शक्तिशाली परफॉर्मेंस के लिए चीयर्स'. सिद्धार्थ ने फिल्म से अजय की एक तस्वीर भी साझा की है. बताते चलें कि खुद अजय देवगन ने भी तीसरे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पर अपनी खुशी जाहिर की है. इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम, माता पिता के आशीर्वाद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है और दूसरे सभी विजेताओं को भी बधाई दी है.


जानकारी के लिए बता दें कि, ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका और काजोल ने उनकी पत्नी, सावित्री की भूमिका निभाई थी. वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अजय जल्द ही 'थैंक गॉड' (Thank God) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्ट इंद्र कुमार कर रहे हैं. फिल्म में अजय के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें-


Deepika Padukone Reaction: रणवीर सिंह के फोटोशूट पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटोज


‘बंदर ले गया कपड़े’, Ranveer Singh के लेटेस्ट फोटोशूट पर Rakhi Sawant ने दिया ऐसा रिएक्शन