Mission Majnu की तुलना ‘राजी’ से किए जाने पर Sidharth Malhotra ने किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे लगता है ये फेयर है'
Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की तुलना आलिया भट्ट की फिल्म राजी (2018) से की जा रही है.
![Mission Majnu की तुलना ‘राजी’ से किए जाने पर Sidharth Malhotra ने किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे लगता है ये फेयर है' Sidharth Malhotra said on comparison of Mission Majnu with Alia Bhatt 2018 Raazi I think it is fair Mission Majnu की तुलना ‘राजी’ से किए जाने पर Sidharth Malhotra ने किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे लगता है ये फेयर है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/79b93bd50e1ec49fd1ded75833f9cace1674281719017209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘मिशन मजनू’ 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में सिद्धार्थ पाकिस्तान में एक इंडियन स्पाई तारिक के रूप में नजर आते हैं, और रश्मिका एक पाकिस्तानी लड़की नसरीन का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सिद्धार्थ और रश्मिका ने ‘मिशन मजनू’ पर बात की. सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट की राजी (2018) के साथ उनकी फिल्म ‘मिशन मजनू’ की तुलना करने पर भी बात की.
‘मिशन मजनू’ की ‘राजी’ से तुलना पर क्या बोले सिद्धार्थ
फिल्म कम्पैनियन को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने ‘मिशन मजनू’ और ‘राजी’ की तुलना करने पर बात करते हुए कहा, "अगर लोग किसी फिल्म के लिए एक रेफरेंस प्वाइंट खोजने की कोशिश कर रहे हैं तो यह कभी भी बुरी बात नहीं है. यह (राज़ी) एक अच्छी फिल्म है. ऐसा नहीं लगता कि यह (तुलना) इतनी खतरनाक चीज है, हां, एलिमेंट्स आटर पेरिफेरी पर देखने पर ट्रेलर एक जैसा लग सकता है. यह उसी दशक (1970 के दशक) की कहानी है, लेकिन मुझे लगता है कि अनुभव पूरी तरह से अलग है. 20 जनवरी (मिशन मजनू की रिलीज की तारीख) के बाद लोगों से बात करना ही उचित है. एक बार जब वे फिल्म देखते हैं. मुझे लगता है कि यह उचित है (तुलना), और जब फिल्म बाहर होगी तो हमारे बीच बेहतर बातचीत होगी और हम इस पर चर्चा कर सकते हैं. एक अच्छी फिल्म के साथ तुलना हमेशा स्वागत योग्य है, यह एक बुरी चीज नहीं है. "
‘मिशन मजनू’ और ‘राजी’ 1970 के दशक की कहानी कहती हैं
मिशन मजनू, 1970 के दशक की कहानी पर बेस्ड है और मेकर्स ने इसे 'वास्तविक घटनाओं से प्रेरित' बताया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक रॉ एजेंट के रूप में दिखाया गया है जिसे पाकिस्तान में भारत के 'सबसे घातक गुप्त ऑपरेशन' को पूरा करने का काम सौंपा गया है. इस साल की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद, लोगों के एक सेक्शन ने इसकी तुलना ‘राज़ी’ से की. आलिया भट्ट और विक्की कौशल-स्टारर फिल्म ‘राज़ी’ सहमत नाम की एक 20 साल की कश्मीरी जासूस की लाइफ पर बेस्ड थी, जिसने एक पाकिस्तानी सेना ऑफिसर (विक्की) से शादी की थी ताकि वह भारतीय को पाकिस्तानी सेना की कोई भी जानकारी दे सके.
‘मिशन मजनू’ शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी है
फिल्म ‘मिशन मजनू’ शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी और रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा को-प्रोड्यूस है. सिद्धार्थ ने इससे पहले ‘मिशन मजनू’ में अपने लुक की कुछ झलकियां शेयर की थीं. दिसंबर 2022 में एक पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी.” जबकि दूसरे पोस्टर के लिए उन्होंने लिखा था, “क्या आप इस मजनू से मिलने के लिए तैयार हैं?"
ये भी पढ़ें:-Janhvi Kapoor Photos: जाह्नवी कपूर की कातिलाना अंदाओं पर आया रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का दिल! फोटोज पर किया ये कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)