Sidharth Malhotra Instagram Post: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी की खबरें छाई हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सितारे अगले महीने यानी फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसने उनकी शादी की खबरों को और हवा दे दी है. सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में एक अनाउंसमेंट की बात कही है, जिसे देखने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं.
सिद्धार्थ के इस पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह कल एक बोल्ड अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. कियारा के साथ शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ के इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शादी का कार्ड कब दोगे?' दूसरे ने लिखा, 'शादी की अनाउंसमेंट?'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'वेडिंग डेट?' इस तरह फैंस सिद्धार्थ से कियारा के साथ उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ कर रहे है.
शादी के सवाल पर शरमा गए सिद्धार्थ मल्होत्रा
कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में 'मिशन मजनू' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक करवाईं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मीडिया पर्सन एक्टर से पूछता है, 'भाई शादी कब है?' ये सवाल सुनकर सिद्धार्थ थोड़ा शरमा जाते हैं. हालांकि, उन्होंने अपने रिएक्शन को तुरंत कंट्रोल कर लिया और फिर 'मिशन मजनू' बोलकर वहां से चले जाते हैं.
फरवरी में सात फेरे लेगा कपल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सिद्धार्थ और कियारा फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेंगे. ये एक इंटिमेट वेडिंग होगी, जिसमें कपल करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी करेंगे.
सिद्धार्थ और कियारा की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है, जिसमें उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ काम किया है. वहीं, कियारा आडवाणी पिछली बार मेरा नाम गोविंदा में दिखी थीं. अब वह अपकपिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-Pathaan Worldwide Box Office: दुनियाभर में 'पठान' का जलवा कायम, महज चार दिन में वर्ल्डवाइड कमाए 400 करोड़