Sidharth Malhotra New post: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए वे आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करते हैं. वहीं सिद्धार्थ अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर खूब चर्चा में बने हुए. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो खूब वायरल हो रही है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहना काला चश्मा
इस तस्वीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्रेडिशनल आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं इस आउटफिट के साथ एक्टर ने काला चश्मा भी कैरी किया है और इसी के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है. सिद्धार्थ लिखते हैं बहुत दिनों बाद काला चश्मा पहना है...' बता दें कि उनकी और कैटरीना कैफ की फिल्म का सुपरहिट गाना था 'काला चश्मा', जिसपर लोग आज भी जमकर डांस करते हैं.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वहीं एक्टर के इस कैप्शन ने फैंस को उनके ब्लॉकबस्टर गाने की याद दिला दी. ऐसे में उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने उनके गाने की तारीफ की तो कई फैंस उनके इस किलर लुक पर अपना दिल हार बैठे. वहीं एक फैन ने कमेंट में लिखा कि 'आप फिर से शादी कर लो, हम तैयार हैं..'
योद्धा में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. योद्धा 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को जो बार पोस्टपोन किया जा चुका है. बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी. ये एक एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है.