Vikram Batra Death Anniversary पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया उन्हें याद, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'ये दिल मांगे मोर...'
Vikram Batra Death Anniversary: शहीद विक्रम बत्रा ने कारगिल युद्ध (1999) में देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था. उनकी बायोपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम किया था और आज उन्हें याद भी किया है.

Vikram Batra Death Anniversary: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की आज डेथ एनिवर्सरी है. विक्रम बत्रा के नाम को लोग जानते थे लेकिन पर्सनली उनकी लाइफ से कनेक्ट फिल्म शेरशाह (2021) आने के बाद हुए. फिल्म शेरशाह शहीद विक्रम बत्रा की बायोपिक थी जिसमें विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था.
शहीद विक्रम बत्रा के डेथ एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें याद किया है. सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा और ये भी लिखा कि 'ये दिल मांगे मोर...' ये लाइन उस वॉर का कोड वर्ड था. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म को बखूबी निभाया और लोग विक्रम बत्रा के किरदार को महसूस कर पाए थे.
View this post on Instagram
शहीद विक्रम बत्रा को सिद्धार्थ मल्होत्रा का नमन
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टा स्टोरी में विक्रम बत्रा की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा, 'परम वीर चक्र, कैप्टन विक्रम बत्रा, ढेर सारा त्याग, बिना डर के एक्शन और इतिहास बनाने के 25 साल हो गए हैं. बहादुरी और सम्मान के लिए आपकी लेगेसी सबसे ऊपर है और आज के दिन याद की जाएगी. आपके सम्मान में आज हम याद कर रहे हैं और हमेशा ये दिल मांगे मोर. जय हिंद.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा शहीद विक्रम बत्रा के जीवन से इसलिए भी कनेक्टेड हैं क्योंकि जब फिल्म बन रही थी तब उन्होंने शहीद जवान की फैमिली के साथ काफी समय बिताया है. सिद्धार्थ ने खुद एक शो में इस बारे में बात करते हुए कहे थे कि विक्रम बत्रा की मां में उन्हें अपनी मां नजर आईं. जवान की फैमिली उनकी फैमिली जैसी है.
बता दें, 7 जुलाई 1999 को कारगिल में विक्रम बत्रा शहीद हो गए थे. जब वो शहीद हुए तब उनकी उम्र महज 24 साल थी. इतनी कम उम्र में विक्रम बत्रा ने अपना जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया और उनके इस बलिदान पर उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
कहां देख सकते हैं 'शेरशाह'?
12 अगस्त 2021 को फिल्म शेरशाह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी. मेकर्स का कहना था कि इस फिल्म को काफी समय पहले बना लिया गया था. कोरोना के समय इसे रिलीज नहीं किया जा सका और 2021 में भी पूरी तरह से चीजें शुरू नहीं हुई थीं और बहुत से लोगों का पैसा लगा था.
इसलिए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया लेकिन वहां भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था जबकि इसका प्रोडक्शन करण जौहर ने संभाला था.
यह भी पढ़ें: 28 साल पहले आई थी ऐसी फिल्म जहां से उड़ी थी अक्षय-रेखा के अफेयर की खबरें, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कर दिया था कमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
