Misson Majnu: सिर्फ मिशन मजनू ही नहीं! सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन फिल्मों ने भी कायम की देशभक्ति की मिसाल
Sidharth Malhotra: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' देशभक्ति की अनोखी कहानी दिखाती है. लेकिन इससे पहले भी कई फिल्मों में सिद्धार्थ ये कारनामा कर चुके हैं.

Sidharth Malhotra Patriotism Films: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन मजनू' 20 जनवरी यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. देशभक्ति की अनोखी दांस्ता बयां करने वाली 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) सिद्धार्थ की एक और ऐसी फिल्म है, जो आपको एक भारतीय होने का गर्व महसूस कराएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'मिशन मजून' से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा देशभक्ति की मिसाल कामय करने वाली दो फिल्में और कर चुके हैं.
अय्यारी (Aiyaary)
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' (Aiyaary) पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार अदा किया था. इस फिल्म की कहानी में ये दिखाया गया है कि कैसे प्रशासन के अंदर करप्शन अपनी जगह बना लेता है. उसके बाद एक फौजी के रूप में सिद्धार्थ अपनी नौकरी को छोड़कर इस धांधली का पर्दाफाश करते हैं, जो एक असली फौजी के देश के लिए अनोखे कर्तव्य को दिखाता है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में एक्टर मनोज बायपेयी, अनुपम खेर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत लीड रोल में मौजूद हैं.
शेरशाह (Shershaah)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के करियर की सबसे शानदार फिल्म की बात की जाए तो वह 'शेरशाह' (Shershaah) होगी. कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सबका दिल जीता.ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई फिल्म शेरशाह ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी को प्रभावित किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने इस फिल्म के जरिए सबको एंटरटेन किया. साफ तौर पर कहा जाए तो देशभक्ति की स्पेशल स्टोरी फिल्म शेरशाह सिद्धार्थ के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
आने वाले समय में भी सिद्धार्थ के पास मौजूद कई देशभक्ति प्रोजेक्ट
ये तो रहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के जरिए अब तक देशभक्ति पर आधारित फिल्में. लेकिन क्या आप जानते हैं की आने वाले समय में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा इस जॉनर को आगे रखने वाले हैं. बता दें कि फिल्ममेकर करण की अगली फिल्म 'योद्धा' (Yodha) और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) में भी सिद्धार्थ की देशभक्ति का जलवा देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Chhatriwali Review: सेक्स ऐजुकेशन की अनोखी दास्तां है 'छत्तरीवाली', यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

