एयरपोर्ट पर फैन ने छुए पैर तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसे किया इस तरह रिएक्ट, वीडियो वायरल
Fan Touches Sidharth Feet: सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन एयरपोर्ट पर उनके पैर छू रहा है. फैन की इस हरकत पर सिद्धार्थ चौंक जाते हैं.
Sidharth Malhotra Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. एक्टर जहां जाते हैं फैंस उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं. सिद्धार्थ इन दिनों अपनी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) को लेकर सुर्खियों में हैं तो फैंस के बीच उन्हें लेकर बज बहुत बना हुआ है. हाल ही में सिद्धार्थ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सिद्धार्थ को देखकर उनके फैंस खुश हो गए. एक फैन ने तो सिद्धार्थ के पैर छू लिए जिसे देखकर एक्टर खुद चौंक गए. एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में फैंस सिद्धार्थ पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अचानक से फैन आकर उनके पैर छू लेता है. फैन के पैर छूने के बाद सिद्धार्थ चौंक जाते हैं और उन्हें ग्रीट करते हैं. सिद्धार्थ के एक वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लकी फैन. वहीं दूसरे ने लिखा- रियल हीरो. वहीं कई फैंस ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों इंडियन पुलिस फोर्स की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने रोहित शेट्टी की वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया है. इस सीरीज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इसमें सिद्धार्थ के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए हैं. सीरीज में सिद्धार्थ डीपीएस कबीर मलिक के किरदार में नजर आए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ जल्द ही योद्धा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्नी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है. फाइनली ये फिल्म अब 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.