Yodha Poster: रिलीज से पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने बनाया रिकॉर्ड, आसमान में रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर
Yodha Poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' का पोस्टर काफी यूनीक स्टाइल में रिलीज किया गया है. फिल्म का पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में लॉन्च किया गया है.
![Yodha Poster: रिलीज से पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने बनाया रिकॉर्ड, आसमान में रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर sidharth malhotra starrer film Yodha poster is out teaser will release on this date Yodha Poster: रिलीज से पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने बनाया रिकॉर्ड, आसमान में रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/32fd5416c24452093594c5a5cc67ec1f1707991175865851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yodha First Poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले लंबे समय से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है. मूवी के इस नए पोस्टर को बेहद रोमांचक तरीके से रिलीज किया गया है.
'योद्धा' बनकर यूं आसमान में लहराएं सिद्धार्थ मल्होत्रा
इसका एक वीडियो फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाफंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरफ से आसमान में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि फिल्म का पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में लॉन्च किया गया है.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पोस्टर को लेकर प्लेन के अंदर जाते हैं और फिर पोस्टर को लेकर प्लेन से छलांग मारते हं. इसके बाद पोस्टर खुलता है और फिल्म के हीरो का लुक सामने आता है. बता दें कि हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का पोस्टर इतनी उचाई से लॉन्च किया गया हो.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
वहीं इस नए पोस्टर के साथ एक्टर ने फिल्म के टीजर की घोषणा भी कर दी है. 19 फरवरी को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा. वहीं सिद्धार्थ का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट पर कमेंट्स का बाढ़ आ गई है. फैंस उनके इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि 13 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई गई है, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है. वहीं इस योद्धा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे, जो एक सोल्जर की भूमिका निभाएंगे.
इस फिल्म के पहले 'शेरशाह' में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में फैंस अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. बता दें कि इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं,. वहीं इन दोनों के अलावा योद्धा में राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हुए नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)