सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Kiara Advani को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, बदले में एक्ट्रेस ने दिल देकर कहा शुक्रिया
SidKiara Love story: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. फैंस को कियारा के कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे विश का ही इंतजार था.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Kiara Advani को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, बदले में एक्ट्रेस ने दिल देकर कहा शुक्रिया sidharth malhotra wish girlfriend kiara advani on her birthday by shares a romantic video सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Kiara Advani को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, बदले में एक्ट्रेस ने दिल देकर कहा शुक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/10d80541b453c5ac71a1ca67a39e54521659291786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra birthday Wish For Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 31 जुलाई यानी रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर कियारा के जन्मदिन की खुशी देखने को मिली. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत उनके फैंस ने जमकर बधाइयां दी. लेकिन सभी को उनके कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की विश का इंतजार था. आखिर इंतजार खत्म हुआ और देर रात कियारा आडवाणी के उनके लव सिद्धार्थ की शुभकामनाएं मिल ही गईं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके कियारा को जन्मदिन की बधाई दी हैं. पूरा दिन फैंस को इंतजार था कि कब सिद्धार्थ मल्होत्रा गर्लफ्रेंड को विश करेंगे. और सिड ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में कियारा के लिए इंस्टा स्टोरी अपलोड की.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो तब का है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'शेरशाह' का प्रमोशन कर रहे थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने फोन में कुछ देखते हुए चल रहे होते हैं और तभी कियारा आडवाणी उन्हें पीछे से आकर पकड़ लेती हैं. यही वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो की, हमारे पास ऐसे कई सारे BTS और मजेदार लम्हें हैं. तुम्हारे लिए बहुत सारा लव और एक बड़ा सा हग.'
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को Ki कहकर बर्थडे विश किया है. साथ ही वह उन्हें गले लगाने की बात कहते दिखते. इस वर्थडे विश को देख कियारा भी खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने बड़ा सा दिल भेजकर सिड को शुक्रिया कहा.
खबरें हैं कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, कियारा का जन्मदिन दुबई में मनाया है. दोनों के फैन पेज पर दोनों की तस्वीरें शेयर की गई थीं. बॉलीवुड का ये हॉट कपल दुबई में छुट्टियां मना रहा है. बीते दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं लेकिन इन खबरों पर दोनों की इंस्टा स्टोरी और रोमांटिक बातों ने रोक लगा दी है. फाइनली दोनों ने सरेआम प्यार का इजहार भी कर ही दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जून में रिलीज हुई फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. अब कियारा आडवाणी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में काम करते दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)