एक्स गर्लफ्रेंड Alia Bhatt को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया बर्थडे विश, पत्नी Kiara ने भी शेयर किया पोस्ट
Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. वहीं सिड की वाइफ कियारा ने भी आलिया को एक पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं.
Sidharth Wished Birthday To Alia Bhatt: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट 30 साल की हो गईं हैं. उन्होंने 15 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया. दिलचस्प बात ये है कि आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. इतना ही नहीं सिड की लविंग वाइफ कियारा ने भी आलिया के लिए पोस्ट शेयर की है.
सिद्धार्थ ने एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को बर्थडे किया विश
बता दें कि सिद्धार्थ ने अपनी 2016 में आई फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के गाने ‘कर गई चुल’ का एक स्टिल शेयर करते हुए एक्स गर्लफ्रेंड आलिया को टैग किया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो आलिया! आने वाला साल बेहतरीन हो, बिग लव एंड हग." वहीं सिड की दुल्हनिया कियारा आडवाणी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरीज पर आलिया की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे, कीप शाइनिंग.”
आलिया ने सिड की विश का दिया जवाब
वहीं आलिया ने भी अपने एक्स सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे विश का जवाब दिया. आलिया ने इंस्टा पर सिद्धार्थ की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "थैंक यू थैंक्यू (हार्ट इमोजी). वहीं एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ की वाइफ कियारा को भी जवाब देते हुए लिखा, "थैंक यू लवली कियारा (हार्ट इमोजी)."
सिद्धार्थ और आलिया का था रिलेशनशिप
बता दें कि ‘कपूर एंड संस’ की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और आलिया के डेटिंग की खबरे थीं. हालांकि इस जोड़ी का रिलेशनशिप काफी शॉर्ट टाइमिंग रहा. साल 2019 में आलिया ने सिद्धार्थ के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात की थी और कहा था कि वे दोनों ब्रेकअप के बाद लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कोई बुरी वाइब्स नहीं हैं और उसके लिए उनके मन में बहुत प्यार और सम्मान है. उन्होंने आगे कहा था कि एक्स के साथ दोस्त बने रहना निश्चित रूप से संभव है अगर वे शर्तों पर आ सकते हैं और चीजों को अपने दिल में नहीं रखते हैं.
आलिया ने 5 साल की डेटिंग के बाद पिछले साल अप्रैल में रणबीर से शादी की थी. कपल ने पिछले साल नवंबर में अपने बेटी राहा का वेलकम किया था. वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ को ‘शेरशाह’ के सेट पर कियारा से प्यार हो गया और उन्होंने इस साल की शुरुआत में ग्रैंड शादी की थी.
ये भी पढ़ें:-Rannvijay Singh Birthday: सेलिब्रिटी बनने के लिए छोड़ी सेना, लंदन से दुल्हन लाया था यह रोडी