बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें उनके बर्थडे की बधाई दे रहा हैं. वहीं इसी बीच कियारा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. अफेयर की खबरों के बीच दोनों अक्सर एकसाथ स्पॉट किए जाते हैं. बता दें कि दोनों बहुत जल्द फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं.
सिद्धार्थ ने शेयर की कियारा की फोटो
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कियारा की फिल्म शेरशाह की से एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की इस फोटो में सिद्धार्थ और कियारा फिल्म में अपने रोल के गैटअप में नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं. कियारा ने जहां बेबी पिंक सलवार सूट पहना था, वहीं सिद्धार्थ ने नीले रंग की चेक वाली शर्ट पहनी है.
सिद्धार्थ ने कियारा के लिए लिखा ये बात
इस फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा कि, हैप्पी बर्थडे की. आपके साथ शेरशाह की जर्नी शानदार रही. इससे जुड़ी ढेरों यादें हैं. हमेशा शानदार रहो. बिग लव. इनके अफेयर की चर्चा भले ही सुनने को मिलती हो लेकिन दोनों ने कभी भी इसको लेकर ना कोई सफाई नहीं दी है. दोनों की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को खूब प्यार मिलता है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी बहुत जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं. भूल भुलैया में वो कार्तिक आर्यन के साथ और जुग जियों में वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.
ये भी पढ़ें-