Sidhu Moose Wala's Antim Ardas: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को उनके परिवार के सदस्यों ने उनके लिए एक अंतिम अरदास समारोह (अंतिम प्रार्थना) का आयोजन किया. अंतिम अरदास का समारोह दाह संस्कार के बाद श्रद्धांजलि देना है.
31 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच सिद्धू का पार्थिव शरीर मूसा गांव स्थित उनके घर लाया गया और उस दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया. मनसा की बहरली अनाज मंडी में सिद्धू की अंतिम अरदास हुई. समारोह से कुछ तस्वीरें ऑनलाइन साझा की गईं. तस्वीरों में सिद्धू की फूलों से सजी फ्रेम में तस्वीरें नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में सिद्धू के पिता और उनके करीबी कार्यक्रम स्थल के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल के बाहर की तस्वीरें कार्यक्रम स्थल के बाहर हजारों लोगों को दिखाती हैं. एक 'लंगर' समारोह (भोजन वितरण) भी आयोजित किया गया था. इस दौरान फैंस का सैलाब नजर आया और उनकी ओर से लगाता जस्टिस फॉर सिद्धू की मांग उठ रही है. #JusticeForSidhuMooseWala हैश टैग लगातार ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
सेलेब्स ने भी दी अंतिम विदाई
सिद्धू के अंतिम अरदास में कई नामी चेहरे भी पहुंचे इनमें गिप्पी गरेवाल, बादशाह जैसे कई नामी कलाकार शामिल हैं. बादशाह ने अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम अभी भी ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि तुम अब नहीं हो.'
29 मई को हुई थी हत्या
पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने 29 मई को सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा 424 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सिद्धू के घर पहुंचे और गायक के परिवार से मिलकर दुख जताया.
विशेष रूप से, सिद्धू के शरीर पर 19 गोलियां लगी थीं और गोली लगने के 15 मिनट के भीतर उनकी मृत्यु हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें यह भी कहा गया है कि उनकी मृत्यु का कारण एंटीमॉर्टम आग्नेयास्त्र की चोटों के कारण "रक्तस्राव का झटका" था.
आठ लोग हुए गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने हत्या के सिलसिले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन पर लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने, रेकी करने और गायक के निशानेबाजों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने चार शूटरों की पहचान की है जो अपराध में शामिल थे. गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी संदीप सिंह उर्फ केकड़ा के रूप में हुई है. तलवंडी साबो, बठिंडा के मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना; और ढाईपई, फरीदकोट के मनप्रीत भाऊ.
ये भी पढ़ें
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान
Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश