Mika Singh Remembers Sidhu Moose Wala: गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला के निधन पर गायक मीका सिंह ने दुख जताया है. सिद्धू की रविवार को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीका ने इस घटना को 'शर्मनाक' बताया और यह भी कहा कि सिद्धू ने तीन साल पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी. सिद्धू ही नहीं, मीका ने कहा कि पंजाब में कई गायकों को गैंगस्टरों से खतरा महसूस होता है.
News18 के साथ बातचीत के दौरान, मीका ने खुलासा किया कि गैंगस्टर्स द्वारा जबरन की जाने वसूली का अधिक्तर सिंगर्स भुगतान कर देते हैं. सिद्धू की मौत को 'शर्मनाक' बताते हुए उन्होंने कहा, 'पंजाब में गायकों को अक्सर गैंगस्टरों से ऐसी धमकियां मिलती हैं. मुझे याद है परमीश वर्मा, गिप्पी ग्रेवाल... तीन साल पहले सिद्धू ने भी मुझे बताया था कि उन्हें इस तरह की धमकियां मिल रही हैं. कई गायक पैसे देते हैं और खुद को बचाते हैं. नए गायकों को ऐसी धमकियां मिलती हैं. वे जानते हैं कि वे बहुत सारे शो करते हैं और अच्छी कमाई करते हैं."
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर निराशा व्यक्त करते हुए मीका ने कहा, “वह गुंडे नहीं थे. वह ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो शराब पीकर लोगों को परेशान करते थे. वह सिर्फ एक गायक थे जिन्होंने अपने गीतों से अपना नाम बनाया. तो, अगर इतने अच्छे लड़के और सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है, वह भी बिना किसी सजा के डर के, तो ये पूरा जानवर वाला तारिका है.
उन्होंने दिवंगत गायक के साथ अपनी आखिरी बातचीत को भी याद किया और साझा किया. मीका ने बताया, "पिछले हफ्ते वह मुंबई आए, और मैंने उन्हें अपनी कार की पेशकश की. उन्होंने कहा कि यहां कोई घूर के नहीं देखता. टेंशन नहीं है.' (भाई, मैं यहां सुरक्षित महसूस करता हूं. लोग घूर नहीं रहे हैं. कोई तनाव नहीं है) इसलिए, मैंने उसे आने वाले समय में मुंबई में रहने के लिए कहा.''
मीका ने सोमवार को सिद्धू के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और कहा था कि वह अब गर्व से खुद को पंजाबी नहीं कह सकते. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय और उसके आगे ऐसे उज्ज्वल भविष्य के साथ @sidhu_moosewala पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें चिर शांति प्रदान करें. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. #Punjabsarkar से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. हृदय विदारक."
भारत और विदेशों में मनोरंजन उद्योग की कई अन्य हस्तियों ने सिद्धू को श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन, कपिल शर्मा, लिली सिंह, शहनाज़ गिल, रणविजय सिंघा, रोच किला सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें:- Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का नया ट्रेलर लॉन्च, बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार
ये भी पढ़ें:- Mohammad Rafi: इस फिल्म के गानों के रियाज़ में छिल गया था मोहम्मद रफी का गला, निकलने लगा था खून!