Sidhu Moose Wala: इन देशों में टूर करने वाले थे सिद्धू मूसेवाला, टिकट की बुकिंग भी हो गई थी शुरू
Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला दुनिया के कई कोनों में टूर करने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई.
Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन से अभी भी उनके फैंस दुखी हैं. 28 साल के सिंगर, जो दुनियाभर में अपनी गायिकी के लिए जाने जाते थे, 29 मई 2022 को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. किसने सोचा था कि, वर्ल्ड टूर पर जाने से पहले सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया से अलविदा कह देंगे. जी हां, सही पढ़ा आपने! सिद्धू मूसेवाला जल्द ही वर्ल्ड टूर करने वाले थे.
वर्ल्ड टूर करने वाले थे सिद्धू मूसेवाला
जुलाई और अगस्त का महीना सिद्धू के लिए बेहद खास था, क्योंकि इस दौरान वह दुनियाभर के कोने में जाकर अपनी आवाज का जादू चलाने वाले था. वह फेमस सिंगर सनी माल्टन (Sunny Malton) के साथ 8 शहरों में परफॉर्मेंस करने वाले थे. उनके वर्ल्ड टूर में कनाडा में स्थित वैंकूवर, विनिपेग, टोरंटो, कैलगरी और यूएस के न्यूयॉर्क, शिकागो, फ़्रेस्नो, बे एरिया आदि शहर शामिल थे. कुछ शहरों में तो 27 जुलाई से टिकट्स भी बिकने शुरू हो गए थे. हालांकि, वह वर्ल्ड टूर जाने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए.
मानसा में सिद्धू गोलियों से भून दिया गया था
गौरतलब हो कि, सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मानसा जिला में गोलियों से भून दिया गया था. हत्या से पहले उन्हें कई धमकियां मिली थीं. सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. वहीं, सिद्धू के माता-पिता ने भी इस हत्या के पीछे लॉरेंस को ही जिम्मेदार ठहराया था. लॉरेंस पिछले कई साल से जेल में बंद हैं. हालांकि, वह इतना चालाक है कि, जेल में बंद होने के बावजूद वह जुर्म की दुनिया में बेहद सक्रिय है और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद किसी सबूत की जरूरत नहीं है.