Sidhu Moosewala Father Accused Government: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण सिंह हाल ही में दोबारा पेरेंट्स बने हैं. सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने बताया था कि भटिंडा के एक अस्पताल में आईवीएफ के जरिए उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं अब बलकौर सिंह ने अपने बच्चे के जन्म को लेकर पंजाब सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया. 


अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि वे उनके बच्चे को लेकर सवाल उठा रही है. वीडियो में बलकौर कहते हैं, 'वाहेगुरु के आशीर्वाद से हमें हमारा शुभदीप वापस मिल गया. लेकिन सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है, मुझसे बच्चे के डॉक्यूमेंट्स देने को कह रही है.' 






'मुझसे पूछताछ कर रहे हैं कि यह बच्चा लीगल है...'
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने आगे कहा- 'वे यह साबित करने के लिए मुझसे पूछताछ कर रहे हैं कि यह बच्चा लीगल है. मैं सरकार, खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि सभी ट्रीटमेंट को खत्म करने की इजाजत दी जाए. मैं यहीं का रहने वाला हूं और आप मुझे पूछताछ के लिए जहां भी बुलाएंगे, मैं आऊंगा.'


2022 में हुई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि 29 मई, 2022 को मनसा जिले के जवाहर के गांव में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कार में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके मर्डर के दो साल बाद अब दिवंगत सिंगर के पेरेंट्स ने आईवीएफ से अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. बलकौर सिंह ने अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी.




बलकौर सिंह ने दिखाई थी बेटे की झलक
बलकौर सिंह ने पोस्ट में लिखा था- 'शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. भगवान के आशीर्वाद से फैमिली हेल्दी है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.'


ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने भरी महफिल में विजय देवरकोंडा को किया किस, इस वजह से साउथ सुपरस्टार को कहा 'थैंक्यू'