Siddhu Moose Wala Song SYL: सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose Wala) का गाना "एसवाईएल" (SYL) उनकी मौत के कुछ सप्ताह बाद उनके यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया. उनकी टीम द्वारा उनके आधिकारिक YouTube चैनल पर रिलीज़ किया गया ये गाना, रिलीज़ होने के 13 घंटे के भीतर ही ये गाना 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फिलहाल ये नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
मूसेवाला द्वारा लिखित और गाया गया एसवाईएल उनकी मृत्यु के बाद रिलीज होने वाला पहला गाना है. इस गाने में सिद्धू मूसेवाला ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर का मुद्दा, नदी के पानी पर पंजाब का अधिकार और जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई जैसे मुद्दे उठाए हैं.
मूसेवाला का यह गाना गुरुवार को रिलीज किया गया है, लेकिन इससे पहले यह बुधवार को ही लीक हो गया था. जिसके उनके पिता और टीम ने इसे रिलीज करने का फैसला किया. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की मौत के बाद सभी संगीत निर्माताओं से अपील की थी कि वे उनके किसी भी अधूरे ट्रैक को पिता बलकौर सिंह की इच्छा के बिना रिलीज न करें.
फैंस ने किए जमकर कमेंट
गाने के रिलीज होते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस की वीडियो के कमेंट सेक्शन की बाढ़ आ गई. एक फैन ने कमेंट की, "यह वास्तव में एक गर्जन वाली आवाज है हमेशा अपराजेय. मिस यू हमेशा हमारे दिलों पर राज करेगी ." एक अन्य फैन ने लिखा, "तुम हमेशा हमारे लीजेंड रहेंगे, तुमको कभी नहीं भुलाया जा सकेगा भाई."
एक फैन ने सिंगर की कामयाबी की तारीफ करते हुए लिखा, 'जितनी कामयाबी उन्हें तब मिली जब वो जिंदा थे और मरने के बाद भी लोग जिंदगी भर नहीं पा सकते. फैन्स ने कमेंट सेक्शन में बहुत सारे दिल और आग वाले इमोजी पोस्ट किए.
29 मई को की गई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा के जवाहर के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब तक, पंजाब पुलिस की जांच में पता चला है कि निशानेबाज लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के निर्देश पर कथित तौर पर काम कर रहे थे, और उन्हें सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई और विक्रम बराड़ से समर्थन मिला था. गायक को गोली लगने के तुरंत बाद बरार और बिश्नोई ने फेसबुक प्रोफाइल के जरिए मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
आप भी सुनें ये गाना