Sidhu Moose Wala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीती शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सिद्धू की मौत से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री सकते में हैं. सिद्धू की मौत से केवल पंजाब ही नहीं बल्कि पूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में हैं और इस कृत्य की निंदा कर रही है.
जल्दी करने वाले थे शादी
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां चरण कौर के बेहद करीब बताए जाते थे. उनके गानों में भी अक्सर उनकी मां का नाम सुनाई देता था. अब अपने जवान बेटे की मौत के बाद से उनका रो रो कर बुरा हाल है. सिद्धू की मां चरण कौर ने कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि वो जल्द वो अपने बेटे के सिर पर सेहरा बांधने की तैयारी कर रही थी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया था कि सिद्धू की ये शादी लव मैरिज होगी. हालांकि अब उनकी मां की ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई.
कौन थे सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मनसा के गांव मूसा में हुआ था. सिद्धू जल्द ही अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. लेकिन उन्होंने अपने गांव के नाम पर अपना नाम सिद्धू मूसेवाला रखा था. वो अपने गांव का जिक्र अक्सर अपने गानों में करते थे. यूं तो सिद्धू ने काफी कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू ने 5वीं क्लास से ही गाना शुरू कर दिया था. गाने के अलावा सिद्धू लीरिक्स, एक्टिंग , मॉडलिंग और पालिटिक्स में भी काफी दिलचस्पी रखते थे. पढ़ाई की बात करें तो गुरुनानक देव इंजिनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिक इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
यह भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala की हत्या से शॉक्ड सेलेब्स, अजय देवगन से रणवीर सिंह तक ने किया ये पोस्ट
Sidhu Moose Wala shot dead LIVE UPDATES: क्या मैनेजर के अपराध ने ले ली सिद्धू मूसेवाला की जान?