सिंगर Jasleen Royal ने टी-सीरीज के खिलाफ दर्ज की शिकायत, गुरु रंधावा पर लगाया कॉपीराइट का आरोप!
Jasleen Royal on Guru Randhawa: जसलीन रॉयल ने टी-सीरीज कंपनी और गुरु रंधावा पर शिकायत दर्ज की है. जसलीन ने अपने स्टेटमेंट में गुरु रंधावा पर कॉपीराइट का आरोप लगाया है.
Jasleen Royal on Guru Randhawa: पंजाबी सिंगर जसलीन रॉयल ने टी-सीरीज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. भूषण कुमार की इस कंपनी के साथ गीतकार राज रनजोध और सिंगर गुरु रंधावा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत बॉम्बे हाई कोर्ट में फाइल हुई है जो कि म्यूजिक कॉपीराइट को लेकर है.
जसलीन रॉयल के स्टेटमेंट के मुताबिक, इस मुकद्दमे में टी-सीरीज कंपनी, लेखक राज रनजोध और गुरु रंधावा का नाम लिखवाया गया है. इनपर एक गाने को लेकर कॉपीराइट का मामला दर्ज हुआ है और इसकी नोटिस टी-सीरीज कंपनी में पहुंचा दी गई है. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
जसलीन रॉयल ने शिकायत में क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जसलीन रॉयल ने टी-सीरीज, राज रनजोध और गुरु रंधावा पर कॉपीराइट उल्लंघन मामले में शिकायत दर्ज की है. जसलीन ने स्टेटमेंट में बताया कि उनके गाने के म्यूजिक को बिना परमिशनल के इस्तेमाल किया गया है. सिंगर ने ये आरोप 'ऑल राइट' नाम के गाने को लेकर लगाया है जो उनके ही 'जी थिंग' एल्बम का है. जसलीन ने गुरु रंधावा पर उनके गाने के म्यूजिक को बिना परमिशन यूज करने का आरोप लगाया है.
View this post on Instagram
'रनवे 34' के समय का था गाना
सिंगर जसलीन ने अपने बयान में बताया कि 2022 में अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' के प्रमोशनल इवेंट के लिए कुछ ओरिजनल कंपोजिशन तैयार किया था. उन्होंने बताया कि उस दौरान गीतकार राज रंजोध के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए शेयर की थी, बाद में इस कंपोजिशन से बना एक गाना सामने आया. इस गाने में गुरु रंधावा की आवाज है और टी-सीरीज ने गाने को प्रोड्यूस किया. इसलिए इस मामले में तीनों का नाम शामिल है.
2023 में जसलीन को मिली थी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की ही रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर 2023 में जसलीन को पता चला कि टी-सीरीज ने एक गाना 'ऑल राइट' जारी किया है जिसमें गुरु रंधावा की आवाज है और इसके गीतकार राज रनजोध हैं. उन्होंने देखा कि वो म्यूजिक वही है जो उन्होंने राज से बातचीत में शेयर किया था इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इसपर टी-सीरीज कंपनी और सिंगर गुरु रंधावा इसपर क्या कहते हैं इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.