Sikandar Box Office Prediction Day 1: 'सिकंदर' की बढ़ी मुश्किल, ओपनिंग डे पर सलमान खान का इस बड़े सुपरस्टार से पड़ेगा पाला!
Sikandar Box Office Prediction Day 1: सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को भाईजान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म क्यों बन सकती है, उसकी कई वजहें हैं. ये सारी वजहें आपको यहां मिल जाएंगी.

Sikandar Box Office Prediction Day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस में फिल्म को लेकर और बेसब्री बढ़ गई है. फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा. टाइगर 3 के बाद सलमान खान की सिकंदर दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे रविवार को रिलीज किया जा रहा है.
एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी फिल्म पहले दिन कितनी ओपनिंग ले पाएगी, अब ये एक बड़ा सवाल है. बहुत से लोग कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन सकती है. लेकिन फिर भी सिकंदर का पहले ही दिन बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार खुद सलमान खान से से ही पाला पड़ने वाला है. उनका सीधा मुकाबला टाइगर 3 के ओपनिंग डे रिकॉर्ड से होगा.
क्या सिकंदर बनेगी सलमान की सबसे बड़ी ओपनर
सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म टाइगर 3 थी जिसने साल 2023 में पहले दिन 43 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. यानी सिकंदर को पहले दिन 43 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई करनी होगी, तभी ये सलमान की सबसे बड़ी ओपनर बन पाएगी.
View this post on Instagram
इन वजहों से बन सकती है सिकंदर सबसे बड़ी ओपनर
सिकंदर के पास कई वजहें हैं जिनकी वजह से ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकती है.
- इसकी पहली वजह है साउथ इंडिया और महाराष्ट्र में नए साल का प्रतीक माने जाने वाले त्योहार गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे दो त्योहार इसी दिन पड़ रहे हैं.
- इसके अलावा, 31 मार्च को ईद पड़ सकती है. यानी ओपनिंग डे वाले दिन ईद वाला खुशियों का माहौल रहेगा जिसकी वजह से दर्शक फिल्म की तरफ रुख कर सकते हैं.
- फिल्म को साउथ में भी उतना ही फायदा मिलने वाला है जितना नॉर्थ में मिलेगा. दोनों तरफ त्योहारों का सीजन है और फिल्म में साउथ के सुपर डायरेक्टर और नॉर्थ के सुपरस्टार हैं.
सलमान vs सलमान होगा इस ईद
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि इस 30 मार्च सलमान खान वर्सेज सलमान खान होने वाला है. उन्होंने ट्वीट में ये भी बताया कि सलमान की 2 साल पुरानी टाइगर 3 भी रविवार को रिलीज हुई थी और सिकंदर भी इसी दिन रिलीज हो रही है. टाइगर ने 43 करोड़ कमाए थे, ये बताते हुए तरण आदर्श ने ये सवाल भी पूछा है कि क्या सिकंदर इसके ओपनिंग डे कलेक्शन को बीट कर पाएगी.
SALMAN KHAN VS SALMAN KHAN: WILL 'SIKANDAR' CROSS 'TIGER 3' OPENING DAY NUMBER?... After #Tiger3, which was released on a Sunday [#Diwali], #Sikandar will be the second #SalmanKhan film to hit theatres on a Sunday.#Tiger3 set a new benchmark, emerging as the highest opener on… pic.twitter.com/I8IFCZlzEQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2025
खैर ये अब 30 मार्च को ही क्लियर हो पाएगा कि रश्मिका मंदाना का गुड लक इस फिल्म को भी पुष्पा 2 और एनिमल की तरह बंपर ओपनिंग और बंपर कमाई करा पाता है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
