Sikandar First Review: 'धमाकेदार, इंटेंस और थ्रिलिंग', 'सिकंदर' का फर्स्ट रिव्यू आउट, साउथ की रीमेक है सलमान खान की फिल्म?
Sikandar First Review: 'सिकंदर' का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा और इससे पहली ही फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है. फिल्म कैसी है और क्या ये किसी साउथ फिल्म की रीमेक है? इन सबके जवाब मिल गए हैं.

Sikandar First Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अभी तक मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया है और उससे पहले ही 'सिकंदर' का पहला रिव्यू सामने आ गया है. टीजर देखकर दर्शकों के मन में काफी सवाल थे जिसका जवाब भी फिल्म के फर्स्ट रिव्यू में मिल गया है.
'सिकंदर' का टीजर देखने के बाद दर्शक सलमान खान की फिल्म को किसी साउथ फिल्म का रीमेक बता रहे हैं. हालांकि रिव्यू में क्रिटिक ने साफ कर दिया है कि एआर मुर्गदॉस की 'सिकंदर' एक ओरिजिनल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. क्रिटिक ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस कैसी है, इसका भी खुलासा कर दिया है.
#Exclusive ...
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) March 21, 2025
Quick Censor review...#Sikandar is explosive, intense & downright thrilling...🔥🔥🔥
And importantly it's 100% original & not a remake of any south movie.. 👍🔥#SalmanKhan𓃵 's swag 🔥..#RashmikaMandanna 's grace 👌..
Full #SikandarReview Soon.. pic.twitter.com/HxHuskd8St
कैसी है सलमान खान की 'सिकंदर'?
ऑलवेज बॉलीवुड नाम के एक पोर्टल ने एक्स पर सलमान खान की 'सिकंदर' का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. इसमें लिखा है- 'क्विक सेंसर रिव्यू. 'सिकंदर' धमाकेदार, इंटेंस और पूरी तरह से थ्रिलिंग है. और अहम बात ये है कि ये 100 प्रतिशत ओरिजिनल है और किसी भी साउथ फिल्म का रीमेक नहीं है. सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना का ग्रेस बढ़िया है.'
30 मार्च को रिलीज होगी 'सिकंदर'
'सिकंदर' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है, वहीं एआर मुर्गदॉस फिल्म के डायरेक्टर हैं. फिल्म सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं .साउथ स्टार सत्यराज विलेन अवतार में दिखेंगे. इसके अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अंजिनी धवन भी 'सिकंदर' में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगी और ये 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: Sports Based Films On OTT: स्पोर्ट्स-ड्रामा के हैं शौकीन तो मस्ट वॉच हैं ये फिल्में, प्राइम वीडियो पर आज ही देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

