Avinash Tiwary Hit Amitabh Bachchan Head: अविनाश तिवारी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 2018 की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म लैला मजनू से उन्हें फेम मिला था. एक्टर ने साइकलॉजिकल थ्रिलर टीवी शो, युद्ध में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया था. स्क्रीन के साथ हाल ही में बातचीत में, अविनाश ने शूटिंग के दौरान की एक घटना का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने गलती से बिग बी के सिर पर चोट मार दी थी.


अविनाश तिवारी ने बिग बी के सिर पर कर दिया था वार
अविनाश तिवारी ने उस घटना का खुद खुलासा किया जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई थी और उन्होंने बताया कि यह पहली बार था जब वह अमिताभ बच्चन से मिले थे, और उन्हें एक साथ एक एक्शन सीक्वेंस करना था. अभिनेता ने खुलासा किया, ‘"पहली बार जब हम (वह और अमिताभ बच्चन) मिले तो हमें एक एक्शन सीक्वेंस करना था. मैंने उस समय अपनी लाइफ में कभी कोई एक्शन सीक्वेंस नहीं किया था. उस सीन में, उन्हें मुझे मुक्का मारना था और मुझे झुकना था और देना था वह वापस आ गया.  मैंने केवल उनके सिर पर हिट किया लेकिन उस समय मुझे जो शर्मिंदगी महसूस हुई, मैं अभी भी उससे उबर नहीं पाया हूं."


 






सेट पर पसर गया था सन्नाटा
अविनाश तिवारी ने आगे बताया कि इस घटना के बाद सेट पर बिल्कुली खामोश पसर गई थी. उन्होंने कहा, "सेट पर बिल्कुल सन्नाटा था और मैं एक और मुक्का मारने चला गया क्योंकि उन्होंने कट नहीं कहा. यह एक अभिनेता की सहज प्रवृत्ति थी जिसने इसे संभाल लिया. मैं उनके पास गया और सॉरी कहा. उन्होंने कहा, 'हां' तुमने मेरे सिर पर वार किया.' मैंने माफ़ी मांगी और घबराहट में मैंने उससे पूछा कि क्या हमें रिहर्सल करनी चाहिए और उन्होंने, अभी भी अपना सिर पीछे पकड़कर, मेरी ओर इस तरह देखा, 'तुम्हें यह आदमी कहां से मिला है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन हम इसे धीरे-धीरे करेंगे.' उन्होंने मुझसे कहा कि एक्शन कोरियोग्राफी की तरह है इसलिए सिर्फ डांस करो."


अविनाश तिवारी जर्नी
अविनाश तिवारी ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बताया कि वे इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रहे थे जब उन्होंने फैसला किया कि वह एक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने याद किया कि उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और इसकी बारीकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने दिल्ली में मिस्टर बैरी जॉन में दाखिला लिया और फिर न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में चले गए. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने तब सोचा था कि रास्ता आसान होगा लेकिन फाइनली उन्हें एहसास हुआ कि तभी उनकी दौड़ वास्तव में शुरू हुई. अविनाश तिवारी की अब लेटेस्ट सस्पेंस मिस्ट्री सिकंदर का मुकद्दर रिलीज हुई है. फिल्म में वे जिमी शेरगिल और तमन्ना भाटिया संग नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:-प्रयागराज पहुंचे Rajpal Yadav, महाकुंभ में विश्व कामना के लिए करवाएंगे महायज्ञ, बोले- फिल्मी सितारे भी लगाएंगे आस्था की डुबकी