Monkey Man के हीरो और डायरेक्टर देव पटेल की तारीफों के पुल बांधे सिकंदर खेर ने, बोले- 'उनके जैसा कोई नहीं क्योंकि'...
Sikandar Kher on Dev Patel: एक्टर सिकंदर खेर इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन के प्रीमियर के सिलसिले में अमेरिका पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर देव पटेल की तारीफ की है.
![Monkey Man के हीरो और डायरेक्टर देव पटेल की तारीफों के पुल बांधे सिकंदर खेर ने, बोले- 'उनके जैसा कोई नहीं क्योंकि'... Sikandar Kher praised Dev Patel they are met again on premier of monkey man movie Monkey Man के हीरो और डायरेक्टर देव पटेल की तारीफों के पुल बांधे सिकंदर खेर ने, बोले- 'उनके जैसा कोई नहीं क्योंकि'...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/04b4152b3275acfa609f1b33d2ca82301712318893201950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey Man: बॉलीवुड सिकंदर खेर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. अब वो हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में भी नजर आएंगे और इस फिल्म का निर्दशन देव पटेल ने किया है. देव पटेल भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्रिटिश एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में पहली बार नजर आए देव पटेल हॉलीवुड का जाना-मान नाम हैं. फिल्म 'मंकी मैन' के प्रीमियर पर सिकंदर खेर ने देव पटेल की तारीफ की है.
दरअसल, सिकंदर खेर इस समय अपनी पहली हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर 'मंकी मैन' के प्रीमियर में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर-फिल्ममेकर देव पटेल कर रहे हैं. फिल्म को लेकर खेर ने कहा कि वह उनके करियर के सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ वह काम कर रहे हैं.
फिल्म मंकी मैन के प्रीमियर पर पहुंचे सिकंदर खेर
फिल्म 'मंकी मैन' का प्रीमियर ग्रूमैन के चाइनीज थिएटर में होने वाला है और इसके बाद यह 5 अप्रैल को अमेरिका में रिलीज होगी. एक्टर इस ग्रैंड इवेंट के लिए स्टार-स्टडेड कलाकारों में शामिल होंगे. फिल्म के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए सिकंदर ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने कहा, ''फिल्म आखिरकार रिलीज हो रही है, यह कड़ी मेहनत का नतीजा है.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने इस पार्ट के लिए 10 साल पहले ऑडिशन दिया था और अब इसके प्रीमियर के लिए लॉस एंजिल्स में हूं. 'एक्टर ने फिल्ममेकर की तारीफ की. खेर ने कहा, 'देव मजेदार और मजाकिया स्वभाव के इंसान हैं, जो सेट पर उनके काम में झलकता है. वह यकीनन उन बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके साथ मैंने अपने अब तक के करियर में काम किया है. उनके पास शानदार विजन है.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'एसएक्सएसडब्ल्यू (साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल) से लेकर अब लॉस एंजिल्स में होने तक, फीडबैक जबरदस्त रहा है और यह इसका सबसे मजेदार हिस्सा है. फिल्म 'मंकी मैन' में भारत और पश्चिम दोनों के प्रमुख कलाकार शामिल हैं.'
फिल्म मंकी मैन में सिकंदर के अलावा देव पटेल, शार्ल्टो कोपले, शोभिता धूलिपाला, मकरंद देशपांडे, अश्विनी कालसेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. एक्शन थ्रिलर फिल्म देव पटेल नामक युवक की जर्नी के बारे है, जो भ्रष्ट नेताओं के चलते हुई अपनी मां की मौत के लिए न्याय मांगने के मिशन पर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)