Sikandar Movie Release Highlights: ओपनिंग डे पर 'सिकंदर' ने फेरा उम्मीदों पर पानी, फिर भी तोड़े कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Sikandar Movie Release Highlights: सलमान खान की सिकंदर आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. सिकंदर से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां जुड़े रहिए.
LIVE

Background
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' ने पहले दिन लाइन से तोड़े इतने सारे रिकॉर्ड, कुछ फिल्मों से रह गई पीछे
सिकंदर ने पहले दिन रात 10:55 बजे तक आ चुके शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बॉलीवुड में जनवरी से लेकर मार्च तक आई लगभग सभी फिल्मों लवयापा, बैडऐस रविकुमार, आजाद, इमरजेंसी, फतेह जैसी सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है. लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में फिल्म जिन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है उनका नाम है छावा, स्काई फोर्स, देवा और द डिप्लोमैट.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' ने एक या दो नहीं इन 5 उम्मीदों पर फेरा पानी
सलमान खान की सिकंदर से जैसी उम्मीदें थीं, सैक्निल्क पर उपलब्ध अभी तक के डेटा के मुताबिक उनमें से एक भी नहीं पूरी कर पाई. फिल्म न तो साल की सबसे बड़ी ओपनर बन पाई और न ही बॉलीवुड की. यहां आप हमारी स्टोरी पर क्लिक करके जान सकते हैं कि वो कौन से मामले हैं जहां सिकंदर कमजोरी साबित हुई है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' बनी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली चौथी फिल्म
सिकंदर ने सैक्निल्क के मुताबिक, रात 10:50 बजे तक आज 26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इससे पहले साल 2025 की टॉप 5 फिल्मों में गेम चेंजर (54 करोड़), छावा (33.10 करोड़), विदामुयार्ची (27 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़) और संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़) थीं.
अब फिल्म ने इस लिस्ट में से आखिरी दो फिल्मों को पछाड़ते हुए लिस्ट में चौथी जगह अपने नाम कर ली है. अब फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म इस लिस्ट में फाइनली कौन सी जगह पर आती है.
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' के सामने इन 5 फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएगी फिल्म?
सिकंदर को लेकर जैसा बज था वो अब बॉक्स ऑफिस पर कन्वर्ट होते नहीं दिख रहा है. उम्मीद थी कि फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म टाइगर 3 को पीछे कर देगी, लेकिन अभी तक की कमाई देखकर ऐसा लग नहीं रहा है.
इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक जितनी भी इंडियन फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से टॉप 5 ओपनर्स पर नजर डालें तो इस लिस्ट में ये 5 फिल्में आती हैं.
- गेम चेंजर- 54 करोड़
- छावा-33.10 करोड़
- विदामुयार्ची- 27 करोड़
- डाकू महाराज- 25.35 करोड़
- संक्रांतिकी वस्तुनम- 23 करोड़
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इनमें से किसी फिल्म का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. हालांकि, फाइनल डेटा आने में अभी समय है. हो सकता है अगले कुछ घंटों में सलमान की फिल्म की कमाई में इजाफा दिखे.
View this post on Instagram
Sikandar Movie Release Live: 'सिकंदर' ने 'एल2: एम्पुरान' को किया पीछे, ओपिनिंग डे की कमाई में निकली आगे
सलमान की सिकंदर ने शाम 7:10 बजे तक अपडेट हुए सैक्निल्क आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 21.96 करोड़ कमाते हुए मोहनलाल की एल2 एम्पुरान के ओपनिंग डे कलेक्शन, 21 करोड़ को पीछे कर दिया है. अब फिल्म का अगला शिकार डाकू महाराज का ओपनिंग डे कलेक्शन हो सकता है, जिसने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

