Sikandar Box Office Collection: अब बस कुछ ही दिन में सिनेमाहॉल में त्योहार का मौसम आने वाला है. सलमान खान की जिस फिल्म सिकंदर का दर्शक इंतजार कर रहे थे वो इस ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है. 


सलमान खान के लिए 'करो या मरो' वाली स्थिति है क्योंकि उन्हें पिछले काफी समय से उस सक्सेस का स्वाद नहीं मिला है जितना उनका स्टारडम को जस्टिफाई कर सके. जाहिर है इस फिल्म का सलमान खान के लिए हिट होना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कितना कमाकर हिट मानी जाएगी.


हिट होने के लिए कितना कमाना होगा सिकंदर को
सलमान खान की इस फिल्म को कोईमोई के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. जाहिर है ये फिल्म जब तक सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं बनेगी तब तक हिट नहीं हो पाएगी.


बॉक्स ऑफिस के फंडामेंटल्स के मुताबिक, अगर फिल्म को हिट होना है तो इसे करीब 400 करोड़ रुपये कमाने होंगे. यानी अपने बजट का 100 प्रतिशत कमाकर फिल्म हिट हो जाएगी. साथ ही, ये फिल्म उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी.






सलमान की हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी कौन सी है
सलमान खान की टाइगर जिंदा है, उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.जिसने इंडिया में 339.16 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी फिल्म इससे भी करीब 20 प्रतिशत ज्यादा कमाएगी, तब हिट हो पाएगी.


सिकंदर को हिट होने के लिए छावा जैसा बनना होगा
पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर जैसा कमाल किया वैसा ही कमाल करने की जरूरत सिकंदर को भी है. सिर्फ हिट का तमगा पाने के लिए सिकंदर को 400 करोड़ रुपये कमाने होंगे.


यानी छावा ने जितनी कमाई 15 दिनों में की सिकंदर को उतनी ही कमाई करने के बाद हिट का तमगा मिल जाएगा. बता दें कि छावा करीब 600 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई है. तो वहीं 400 करोड़ कमाने में विक्की कौशल की फिल्म को सिर्फ 15 दिन लगे थे.


हिट होने के लिए सिकंदर को और किस चीज की है जरूरत
सिकंदर को हिट होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की. आफ्टर कोरोना भाईजान की कोई फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. महामारी के बाद उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म टाइगर 3 थी जिसने सिर्फ 286 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, यानी ये भी कुछ खास नहीं था.


ऐसे में सिकंदर के लिए हिट होना बेहद जरूरी है. हालांकि, जैसा बज सलमान की फिल्म को लेकर बना है उस हिसाब से फिल्म ब्लॉकबस्टर भी बन सकती है.


और पढ़ें: 'सिकंदर' की बढ़ी मुश्किल, ओपनिंग डे पर इस बड़े सुपरस्टार से पड़ेगा पाला!