Sikandar Release Date Announced: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. लेकिन जो तारीख रखी गई है उसे देख आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं सलमान खान कोई गलती तो नहीं कर रहे.
दरअसल अभी-अभी मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से जुड़ा ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी और वो कौन सी गलती है जिसकी हम बात कर रहे हैं.
कब रिलीज होगी सिकंदर
सिकंदर की रिलीज डेट को लेकर अभी तक जो भी कयास लगाए जा रहे थे उन पर विराम लग गया है. फाइनली इसकी डेट रिवील कर दी गई है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है.
सलमान खान ने भी अपने इंस्टा हैंडल से तलवार पकड़े अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''आप सभी से 30 मार्च को वर्ल्डवाइड थिएटर में मुलाकात होगी.''
28 की जगह 30 मार्च को रिलीज करने की क्या है वजह
फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया जा रहा जबकि आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं. 30 मार्च को रविवार है और इस दिन रिलीज करने की वजह ये भी हो सकती है क्योंकि इस दिन गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे त्योहार भी हैं. ये त्योहार महाराष्ट्र और साउथ इंडिया में नए साल की शुरुआत का प्रतीक हैं.
इसके अलावा, सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर वैसे भी कमाल करती हैं. और जहां तक इस बार ईद 31 मार्च को ही होनी है. इस वजह से भी फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया जा रहा है, ताकि ईद के करीब रिलीज करके फिल्म की ओर दर्शकों को खींचा जा सके.
कहीं गलती तो नहीं कर रहे सलमान, ये सवाल क्यों?
फिल्म को शुक्रवार के बजाय रविवार को रिलीज करके कहीं सलमान खान गलती तो नहीं कर रहे, ये सवाल भी जहन में आता है. इसकी वजह ये है कि सलमान की पिछली फिल्म टाइगर 3 को भी शुक्रवार के बजाय ईद पर रिलीज किया गया था. अब उसी रास्ते में एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी लेकर आया गया है.
लेकिन अगर सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस डेटा देखें तो हिट होने के बावजूद ये फिल्म सलमान खान के स्टारडम को मैच नहीं कर पाई. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म इंडिया में 282.79 करोड़ और वर्ल्डवाइड सिर्फ 464 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई थी.
शानदार ओपनिंग के बावजूद कहां चूकी थी टाइगर 3
फिल्म ने शानदारी 44.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म चूक गई थी. इसकी वजह ये रही क्योंकि लोगों की छुट्टियां शुक्रवार के बाद से ही शुरू हो जाती हैं. शुक्रवार को फिल्म को वैसे भी ओपनिंग डे होने की वजह से सबसे ज्यादा दर्शक मिलते हैं.
इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन छुट्टियों की वजह से बढ़ जाता है. ऐसे में सलमान खान की फिल्म को न तो शुक्रवार का फायदा मिलेगा और न ही शनिवार का. पिछली फिल्म टाइगर 3 की तरह ही सिकंदर के पास भी दो ज्यादा कमाई वाले दिनों की कमी हो जाएगी, जिससे फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
जवान और एनिमल के डेटा से समझते हैं
जिस साल टाइगर 3 रिलीज हुई उसी साल जवान और एनिमल भी रिलीज हुईं. टाइगर जहां दिवाली के मौके पर रिलीज हुई तो वहीं 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान और 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल नॉन फेस्टिवल डेट में थिएटर्स में आई थीं.
जवान का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस
शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 75 करोड़ और दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद, रविवार को फिर से फिल्म ने 77.83 करोड़ रुपये कमाए. यानी रविवार पहुंचते-पहुंचते फिल्म पहले ही 128.23 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. सिकंदर भी ऐसा कर सकती थी अगर वो रविवार से दो दिन पहले रिलीज होती.
एनिमल ने भी किया था ऐसा ही
एनिमल ने भी शुक्रवार को 63.8 करोड़ और शनिवार को 66.27 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को फिल्म ने 71.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया लेकिन इस बढ़े हुए कलेक्शन से पहले ये फिल्म भी 130.07 करोड़ रुपये कमा चुकी थी.
रविवार को रिलीज करना सिकंदर के लिए नुकसानदायक नहीं, लेकिन प्रॉफिट थोड़ा घट सकता है
ये बात सच है कि सलमान की फिल्म को बढ़िया ओपनिंग मिलने वाली है. रविवार की छुट्टी का फायदा उन्हें मिलेगा. लेकिन वो अगर शुक्रवार को रिलीज करते तब भी रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही. लेकिन साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने ऐसा फैसला क्यों लिया है और इसका क्या फायदा मिलेगा , ये तो भविष्य में ही छोड़ना होगा.